पाकिस्तान के कप्तान सरफराज का शानदार कैच पकड़ा Manish Pandey ने, वीडियो वायरल

By Desk Team

Published on:

एशिया कप 2018 में कल यानी 19 सितंबर को महामुकाबला खेला गया है। यह महामुकाबला क्रिकेट दुनिया की सबसे चीर प्रतिद्वंदी के बीच खेला गया है। हम बात कर रहे हैं भारत और पाकिस्तान की जिनके बीच कल एशिया कप में पहला मैच खेला गया।

इस मैच को भारत ने 8 विकेट से जरूर जीता है लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के युवा Manish Pandey ने एक ऐसा कारनामा कर दिया जिसे देखकर सब ही हैरान रह गए।

भारतीय टीम के युवा मनीष पांडे पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में नहीं खेले हैं लेकिन उन्होंने मैदान पर ऐसा काम किया है जिसे देखकर हर कोई उनका फैन हो गया है।

मैदान पर किया Manish Pandey ने ऐसा कारनामा

बता दें कि Manish Pandey ने पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद का कैच बाउंड्री पर शानदार तरीके से पकड़ा है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव की गेंद पर कप्तान सरफराज अहमद तेज तर्रार शॉट खेला है जिसे बाउंड्री पर खड़े मनीष पांडे ने लपक लिया।

वैसे बता दें कि अगर पांडे से ये कैच छूट जाता तो सरफराज अहमद को उस गेंद पर 6 रन मिल जाते। बाउंड्री लाइन पर जब पांडे ने कैच पकड़ा तो उस समय वह बैंलेस नहीं बना पाए और सीमा के पार चले गए लेकिन यहां पर पांडे ने समझदारी दिखाते हुए गेंद को हवा में फेंका और फिर बाउंड्री से बाहर आकर गेंद को दोबारा से पकड़ लिया। इस तरह से मनीष पांडे ने सरफराज अहमद का कैच पकड़ा।

https://twitter.com/i_nemo_/status/1042418465640898561

 हार्दिक पांड्या की जगह मैदान पर आए थे Manish Pandey

बता दें कि एशिया कप में Manish Pandey को दोनों मैचों में नहीं टीम में लिया गया है। बता दें कि पाकिस्तान की पारी के दौरान हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए, तब फिर उनके जगह पर मनीष पांडे फील्डिंग करने आए थे।

लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

हार्दिक की चोट के बारे में बीसीसीआई ने बताया

हार्दिक पांड्या की चोट पर बीसीसीआर्ई ने मीडिया टीम को बताया, ‘हार्दिक पंड्या की पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द है। वह अभी खड़ा हो सकता है और चिकित्सा दल उनकी चोट का आकलन कर रहा है। उनकी जगह मनीष पांडे सबस्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर हैं।’

Manish Pandey की गिनती अच्छे फील्डर्स में होती है और वो पहले भी कई मौकों पर बेहद शानदार कैच ले चुके हैं, फिर चाहे वो आईपीएल हो या टीम इंडिया के लिए मैच खेलते हुए।

Exit mobile version