गंभीर करेंगे KKR की ये बातें मिस, टीम से अलग होने पर भावुक हो कर बोलें

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल हुए गौतम गंभीर ने एक बार फिर अपनी पुरानी टीम कोलकात नाइट राइडर्स के फैंस को याद किया है।

केकेआर के पूर्व कप्तान ने गंभीर ने आज अपने ट्विटर4 हैंडल से फोटो का एक कोलाज को भावुक मैसेज के साथ ट्वीट किया है।

गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘मैं केकेआर के कुछ लम्हों को बहुत मिस करूंगा, जो समय के साथ खत्म हो जाएंगे लेकिन सुपरफैन हर्षूल बॉस गोयनका को नहीं।

देखते हैं कि क्या मैं बॉस को दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रशंसक बनाने के लिए राजी कर सकता हूं। जब भी मैं अपने कोलाज में देखता हूं।’

बता दें कि गौतम गंभीर पिछले कई साल से कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े रहे। लेकिन इस साल केकेआर ने उनको रिटने तक नहीं किया। जिसके बाद गंभीर निलामी में आ गए। इसके बाद दिल्‍ली ने गौतम गंभीर को आईपीएल नीलामी के पहले दिन 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा है इसके बाद अब दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर को टीम का कप्तान भी घोषित कर दिया है।

गौतम गंभीर 2008-10 तक दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी थे। इसके बाद केकेआर में सात साल बिताने के बाद एक बार फिर घर वापसी हुई है। केकेआर ने गंभीर के नेतृत्व में दो खिताब जीते थे।

आईपीएल 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम से होगी, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी भी होगी। फाइनल मैच 27 मई को खेला जाएगा।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Exit mobile version