Sanju Samson की Position पर छिड़ा बड़ा विवाद

भारतीय टीम पर भड़के पूर्व खिलाड़ी
Sanju Samson
Sanju Samson Image Source: Social media
Published on

भारत और बांग्लादेश के बीच हुए Asia Cup 2025 के Super-4 मुकाबले में एक फैसला ऐसा रहा जिसने क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स को चौंका दिया। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को बल्लेबाजी क्रम में बहुत नीचे, नंबर 8 पर रखा गया। इस फैसले से पूर्व भारतीय क्रिकेटर Dodda Ganesh काफी नाराज़ नज़र आए।

मैच के दौरान Shivam Dube को तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया। उनके बाद सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा आए। लेकिन जब आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने की ज़रूरत थी, तब अक्षर पटेल को भेजा गया, जबकि संजू सैमसन को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला।

Dodda Ganesh ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,

"संजू सैमसन को नंबर 8 पर भेजना किसी भी क्रिकेटिंग लॉजिक से मेल नहीं खाता। ये बिल्कुल भी सही नहीं है।"

भारत की शानदार जीत, कुलदीप और अभिषेक रहे हीरो

मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। अभिषेक शर्मा ने तूफानी अर्धशतक जड़ा, जबकि गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव ने जबरदस्त स्पिन का जादू दिखाया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 127 रन पर सिमट गई।

भारत ने ये मुकाबला 41 रन से अपने नाम किया। गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव ने 3 विकेट, अक्षर पटेल ने 1 विकेट, और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए। इन सभी ने मिलकर बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी को पूरी तरह से झकझोर दिया।

बांग्लादेश की ओर से सैफ हसन ने सबसे ज़्यादा रन बनाए। उन्होंने 69 रन की पारी खेली, लेकिन कोई और बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे सका।

सूर्यकुमार यादव ने बताया बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव का कारण

मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि संजू सैमसन को देर से भेजने का फैसला टीम रणनीति का हिस्सा था।

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav Image Source: Social media

उन्होंने कहा,

"हम इस टूर्नामेंट में पहली बार पहले बल्लेबाजी कर रहे थे। हमने सोचा कि दुबे को 7 से 15 ओवर के बीच भेजना सही रहेगा क्योंकि सामने एक लेफ्ट आर्म स्पिनर और एक लेग स्पिनर था। लेकिन ये प्लान काम नहीं आया। अगर आउटफील्ड तेज़ होती तो स्कोर 180-185 तक जा सकता था। हमारी गेंदबाज़ी ऐसी है कि अगर हम 12-14 अच्छे ओवर फेंके, तो मैच जीत सकते हैं।"

इस बयान से साफ है कि टीम ने रणनीति के तहत बदलाव किया था, लेकिन फैंस और कुछ एक्सपर्ट्स इससे खुश नहीं हैं।

संजू सैमसन को बल्लेबाजी का मौका न मिलना अब एक बहस का मुद्दा बन गया है। जहां एक ओर टीम मैनेजमेंट अपने फैसलों को रणनीति बता रहा है, वहीं कई पूर्व क्रिकेटर इसे गलत मान रहे हैं। अब देखना होगा कि आगे के मैचों में संजू सैमसन को क्या अहम भूमिका दी जाती है या नहीं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com