इन 4 युवा गेंदबाजों के सफल कैरियर के पीछे सबसे बड़ा हाथ Mahendra Singh Dhoni का

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की नाम क्रिकेट इतिहास के दिग्गज बल्लेबाजों में लिया जाता है। धोनी के कैरियर की बात करें तो उन्होंने अपने खेल के दौरान सारी ही जीत हासिल की हैं। यही बड़ी वजह है कि आज भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया के युवा क्रिकेटर धोनी को अपना आइडल मानते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी काफी सफल कप्तान और बल्लेबाज रहे हैं। आईपीएल के दौरान धोनी ने कई युवा गेंदबाजों का कैरियर बनाया है और उनके कैरियर में उनका बहुत बड़ा योगदान है।

आज हम आपको ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिनके कैरियर में धोनी का अहम रोल है।

4. ईश्वर पांडे

भारतीय युवा तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे ने साल 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था और वह पुणे वारियर्स इंडिया की टीम से खेले थे। उसके बाद वह साल 2014-15 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में खेलते हुए सुर्खियां बनाई थी। ईश्वर पांडे ने आईपीएल में 25 मैच खेले थे और 18 विकेट हासिल की थी। आईपीएल में दमदार प्रदर्शन की बदौलत ईश्वर को उस साल न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में जगह मिली थी।

3. मनप्रीत गोनी

भारतीय युवा क्रिकेटर मनप्रीत गोनी तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम में खेले थे। मनप्रीत ने उस समय आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 17 विकेट हासिल किए थे। धोनी ने तेज गेंदबाज मनप्रीत को आईपीएल के मैचों में पॉवरप्ले के दौरान गेंदबाजी कराई थी। आईपीएल में अच्छे प्रदर्र्शन की वजह से मनप्रीत गोनी को बांग्लादेश में खेली गई ट्राई सीरीज में टीम इंडिया में जगह मिली थी।

2. दीपक चाहर

आईपीएल 2018 में दो सालों के बैन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ वापसी ही नहीं कि बल्कि इस साल आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया। आईपीएल 11 में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने भी बहुत सुर्खियां बटोरी हैं। यही वजह है कि इंग्लैंड दौरे पर दीपक को चोटिल बुमराह की जगह टी में लिया गया है।

1. मोहित शर्मा

भारतीय युवा क्रिकेटर मोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स की बहुत बड़ी खोज में से एक हैं। मोहित शर्मा को शायद ही लोग जानते होंगे उन्होंने साल 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था। लेकिन आईपीएल खेलने के बाद ही वह रातों रात ही स्टार बन गए थे। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन की बदलौत मोहित को आईसीसी विश्वकप 2015 में टीम इंडिया में जगह मिली थी।