मैच में ब्रेक के दौरान महेंद्र सिंह धोनी जो पानी पीते है, उसकी कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान

By Desk Team

Published on:

ये तो सब जानते है कि आज कल लोगो पर चारो तरफ आईपीएल मैच का क्रेज छाया हुआ है. जी हां तभी तो केवल आम लोग ही नहीं बल्कि टीवी के कई सेलिब्रिटी भी आईपीएल मैच के मैदान में क्रिकेट का मजा लेते हुए देखे गए है. अब जाहिर सी बात है कि इस बार आईपीएल का हर मैच इतना रोमांचक होता है कि कोई भी अपनी नजरे इस पर हटा नहीं सकता.

वैसे भी खेल के मैदान में कब क्या हो जाए, ये कोई नहीं कह सकता. यही वजह है कि जब तक मैच खत्म नहीं होता, तब तक ये कहना भी मुश्किल होता है, कि कौन सी टीम जीतेगी और कौन सी टीम हारेगी. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो अब मैच की बाजी पलटने के लिए एक गेंद भी काफी होती है.

इसलिए तो आईपीएल की हर टीम अब जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है. गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई इंडियंस के जांबाज खिलाड़ियों ने एक बेहतरीन प्रदर्शन दिखा कर चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हरा कर जीत की बाजी अपने नाम कर ली है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के सामने केवल 169 रनो का लक्ष्य रखा था और इतने रन बनाना तो मुंबई इंडियंस के लिए बाएं हाथ का खेल था.जी हां मुंबई इंडियंस ने इतने रन का लक्ष्य बड़ी आसानी से पार कर लिया और जीत को अपने नाम कर लिया. यानि अब मुंबई इंडियंस धीरे धीरे जीत की तरफ बढ़ रही है.

अब ये तो सब को मालूम ही है कि मैच के दौरान खिलाड़ियों को आराम करने के लिए कुछ समय का ब्रेक दिया जाता है, ताकि उनकी खोयी हुई एनर्जी फिर से वापिस आ सके और वो फिर से छक्के चौके लगाने के लिए तैयार हो सके. गौरतलब है कि जब हाल ही में मैच के दौरान ड्रिंक ब्रेक हुआ तब महेंद्र सिंह धोनी को पानी पीते हुए देखा गया था.

ऐसे में जब कैमरे ने उस बोतल पर ज़ूम किया, तब पता चला कि वो बोतल बेल्ली कंपनी की है. जिसकी कीमत महज बीस रूपये है. बता दे कि यह बोतल इंडिया में ही बनती है. हालांकि हम यहाँ बोतल या पानी की कीमत की बात नहीं कर रहे, बल्कि आपको ये बताने की कोशिश कर रहे है, कि इतना बड़े खिलाडी होने के बावजूद भी महेंद्र सिंह धोनी एक आम इंसान की तरह ही बीस रूपये वाली बोतल का इस्तेमाल करते है.

जब कि अगर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बोतल पर नजर डाली जाए, तो उसकी कीमत हजारो में होती है. जी हां आपको भले ही ये जान कर हैरानी हुई होगी, लेकिन ये सच है. ऐसे में आप खुद सोच सकते है, कि विराट कोहली महज पानी पीने के लिए कितने रूपये खर्च करते होंगे.

जब कि बीस रूपये वाली बोतल में भी वही पानी होता है, जो हजारो में खरीदी गई बोतल में होती है. शायद यही वजह है कि आज भी धोनी को विराट से बेहतरीन माना जाता है और खेल के मैदान में भी धोनी विराट से अच्छा खेल रहे है.

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Exit mobile version