Madan lal ने भारत को बताया प्रबल दावेदार, Kuldeep Yadav को टीम में शामिल करने की वकालत

Madan lal ने भारत को बताया प्रबल दावेदार
Kuldeep Yadav
Madan lal ने भारत को बताया प्रबल दावेदारSource: Social Media
Published on

भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर एशिया कप (T20) खिताब की रक्षा के लिए मैदान पर उतरने वाली है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जिसकी मेजबानी भारत करेगा, जबकि मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगा, जबकि बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान भिड़ंत 14 सितंबर को होगी। इससे पहले 1983 वर्ल्ड कप विजेता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया मौजूदा समय में सबसे मजबूत दावेदार है।

मदन लाल ने कहा “अपनी कुशल और संतुलित टीम के कारण भारत इस बार भी खिताब जीतने का सबसे बड़ा दावेदार है। हालांकि, टी20 क्रिकेट का अपना अलग रोमांच और अनिश्चितता है। पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और खासकर अफगानिस्तान शानदार खेल दिखा रहे हैं और भारत को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। उन्होंने खासकर अफगानिस्तान टीम की तारीफ करते हुए कहा कि मौजूदा फॉर्म में यह टीम पाकिस्तान और दूसरी बड़ी टीमों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

पूर्व दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टीम चयन पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए। कुलदीप ने आखिरी बार भारत की टी20 टीम में 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल (साउथ अफ्रीका के खिलाफ) खेला था। हालांकि, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें कोई मौका नहीं मिला। मदन लाल ने कहा “कुलदीप यादव की गेंदबाजी अनोखी है और टी20 में उन्हें खेलना बेहद मुश्किल होता है। उन्हें टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। हां, अंतिम फैसला विकेट की स्थिति और टीम कॉम्बिनेशन पर निर्भर करेगा। आदर्श स्थिति में दुबई की पिच पर दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरना सही रहेगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com