
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम के युवा तेज़ गेंदबाज मयंक यादव शुरुआती 5-6 मैचों में नहीं खेल पाएंगे, जिससे टीम की गेंदबाज़ी लाइनअप कमजोर हो सकती है।
मयंक की वापसी कब तक?
LSG को उम्मीद है कि मयंक अप्रैल के दूसरे हफ्ते तक टीम से जुड़ सकते हैं। अभी उन्हें बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लीयरेंस का इंतज़ार है। एक सूत्र के मुताबिक, “मयंक नेट्स में अच्छा कर रहे हैं। अब बस उन्हें हरी झंडी मिलने की देर है।”
कौन-कौन से मैच मिस करेंगे मयंक?
LSG का पहला मैच 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा, जो विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इसके बाद मयंक सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी शायद ना खेल पाएं। 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनका खेलना अभी पक्का नहीं है, लेकिन 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनकी वापसी की उम्मीद है।
गेंदबाज़ी लाइनअप को लेकर चिंता
मयंक के अलावा आवेश खान और मोहित खान की फिटनेस को लेकर भी अनिश्चितता है। इसी वजह से शार्दुल ठाकुर और शिवम मावी जैसे अनसोल्ड खिलाड़ी टीम के नेट्स में नज़र आ रहे हैं। टीम के पास अभी शमर जोसेफ और आकाश दीप जैसे दो मुख्य तेज गेंदबाज़ हैं। मिचेल मार्श भी गेंदबाज़ी नहीं कर सकते, जिससे टीम की परेशानी और बढ़ गई है।
स्पिनर्स पर उम्मीद
अपने घरेलू मैदान पर LSG को स्पिनर्स से काफी उम्मीदें होंगी। रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद और मणिमरण सिद्धार्थ जैसे स्पिन गेंदबाज़ टीम के पास हैं। एडेन मार्करम भी स्पिन-फ्रेंडली पिचों पर उपयोगी साबित हो सकते हैं।
अब देखना होगा कि LSG अपनी गेंदबाज़ी को कैसे बैलेंस करती है और शुरुआती मैचों में बिना मयंक के कैसा प्रदर्शन करती है।