लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए एक जबरदस्त मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हराकर आईपीएल 2025 की एक यादगार जीत दर्ज की। इस मैच में भले ही हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया, लेकिन उनकी टीम को जीत नहीं दिला सके।
पहली पारी – LSG ने रखा 203 का टारगेट
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए LSG ने 203 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 31 गेंदों में 60 रन ठोककर टीम को तेज शुरुआत दी। एइडन मार्करम ने 53 रन की संभली हुई पारी खेली, वहीं आयुष बडोनी ने 19 गेंदों में 30 रन जोड़कर फिनिशिंग टच दिया।
हालांकि मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या ने गजब की गेंदबाज़ी की – सिर्फ 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने पूरन, पंत, मार्करम, डेविड मिलर और आकाश दीप जैसे बड़े नामों को आउट किया और LSG की पारी को झटका दिया।
दूसरी पारी – MI की शानदार शुरुआत, लेकिन दम तोड़ गई उम्मीदें
मुंबई ने लक्ष्य का पीछा अच्छी तरह शुरू किया। सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 67 रन बनाए और नमन धीर ने 24 गेंदों में 46 रन ठोके। तिलक वर्मा ने 25 रनों की एक धीमी पारी खेली और उन्हें मुंबई ने रिटायर्ड हर्ट कर दिया।
LSG की तरफ से गेंदबाज़ी में दिग्वेश राठी (4 ओवर, 21 रन, 1 विकेट) सबसे किफायती रहे, जबकि आकाश दीप ने भी एक विकेट लिया। मुंबई की टीम आखिरी ओवर तक लड़ती रही लेकिन 191/5 तक ही पहुंच सकी।
हार्दिक का रिकॉर्ड, फिर भी टीम हारी
हार्दिक पंड्या आईपीएल इतिहास में पहले कप्तान बने जिन्होंने एक मैच में 5 विकेट लिए। ये उनके IPL करियर का बेस्ट स्पेल भी रहा। IPL 2025 में ये केवल दूसरा मौका है जब किसी गेंदबाज़ ने पांच विकेट लिए हों।
मुख्य आंकड़े:
• LSG स्कोर: 203/8
• MI स्कोर: 191/5
• टॉप स्कोरर (LSG): मिचेल मार्श – 60 रन
• टॉप स्कोरर (MI): सूर्यकुमार यादव – 67 रन
• बेस्ट बॉलर (LSG): दिग्वेश राठी – 4-0-21-1
• बेस्ट बॉलर (MI): हार्दिक पंड्या – 4-0-36-5
मैच 16 के बाद पॉइंट्स टेबल:
इस जीत से LSG का नेट रन रेट बेहतर हुआ और टीम टेबल में ऊपर पहुंच गई। वहीं MI की शुरुआत मिलीजुली रही है और वे अब भी मिड-टेबल में फंसे हुए हैं।