LIVE: भारतीय टीम को पहली गेंद पर झटका, आउट हुए केएल राहुल

By Desk Team

Published on:

श्रीलंका और भारतीय टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है। टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारतीय टीम ने 4 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 8 रन बना लिए हैं। शिखर धवन (7 रन) और चेतेश्वर पुजारा (0 रन) क्रीज पर हैं।

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारतीय समय के अनुसार टॉस 1 बजे हुआ। चायकाल 3.30 बजे निर्धारित किया गया है। पहले दिन न्यूनतम 55 ओवर डाले जा सके। अगर मौसम ने साथ दिया तो दिन का खेल आगे बढ़ाया जा सकता है।

अंपायर 12.45 बजे मैदान का एक बार फिर जायजा लेंगे।

विराट ब्रिगेड श्रीलंका पर जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगी, जबकि श्रीलंकाई टीम पिछली शर्मनाक हार को भुलाकर यहां टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से खेलेगी। हालांकि अनुभवहीन टीम को लेकर आए कप्तान दिनेश चांडीमल के लिए यह राह आसान नहीं होगी।

दोनों देशों ने तकरीबन ढाई महीने पहले ही टेस्ट सीरीज़ खेली थी, जिसमें भारत ने श्रीलंका को उसके घर में 3-0 से हराया था। भारत को कोशिश अपने प्रदर्शन को दोहराने की होगी। वहीं, श्रीलंका ने भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से मात दी थी। वो भी अपने इसी विजय क्रम को जारी रखना चाहेंगे।

श्रीलंका ने भारत में पहला टेस्ट 1982 में खेला था और वह 35 साल में यहां एक भी टेस्ट नहीं जीता है। श्रीलंका ने भारतीय सरजमीं पर 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से भारत ने दस में जीत दर्ज की जबकि बाकी सात ड्रॉ रहे। इन दोनों टीमों के बीच भारत में आखिरी टेस्ट सीरीज 2009 में खेली गई थी।

Exit mobile version