LIVE : भारत ने श्रीलंका को दी 181 रन की चुनौती

By Desk Team

Published on:

कटक : टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है।भारत ने मनीष पांडे(32) आैर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी(39) की शानदार पारियों की बदाैलत श्रीलंका के सामने तीन विकेट पर 181 रनों का लक्ष्य रखा। इससे पहले श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

टीम इंडिया की ओर से लोकेश राहुल ने शानदार वापसी करते हुए आतिशी 61 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, जब पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज ने उन्हें दुष्मंथा चमीरा के हाथों कैच करा दिया। रोहित 17 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम का दूसरा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा, जब उन्हें 13वें ओवर में नुवान प्रदीप ने विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों कैच करा दिया। अय्यर 24 रन बनाकर आउट हुए। अय्यर और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। 15वें ओवर में श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने लोकेश राहुल को बोल्ड कर टीम इंडिया को तीसरा झटका दिया। राहुल 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Exit mobile version