कुलदीप यादव ने बचपन की दोस्त वंशिका संग की सगाई, लखनऊ में हुआ प्राइवेट फंक्शन

कुलदीप यादव की सगाई में शामिल हुए खास मेहमान
Kudeep Yadav
Kudeep YadavImage Source: Social Media
Published on
Summary

भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव ने लखनऊ में एक प्राइवेट समारोह में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की। इस खास मौके पर परिवार के करीबी लोग और कुछ क्रिकेटर शामिल हुए। सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कुलदीप और वंशिका की दोस्ती बचपन से है और अब यह रिश्ता एक नई दिशा में बढ़ गया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई कर ली है। ये खास मौका बुधवार को लखनऊ में एक प्राइवेट सेरेमनी में सेलिब्रेट किया गया। इस छोटे लेकिन खूबसूरत फंक्शन में परिवार के करीबी लोग और कुछ क्रिकेटर मौजूद रहे। कुलदीप और वंशिका की इस सगाई की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

कुलदीप, जो अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाज़ों को परेशान करते हैं, अब खुद भी एक नई इनिंग की शुरुआत करने जा रहे हैं। वंशिका और कुलदीप एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। दोनों की दोस्ती वक्त के साथ गहरी होती गई और अब इस रिश्ते ने एक नई दिशा ले ली है। वंशिका कानपुर के श्याम नगर की रहने वाली हैं और फिलहाल एलआईसी में काम करती हैं।

सगाई का कार्यक्रम लखनऊ के एक होटल में आयोजित किया गया था। इसे पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और कुछ खास मेहमान ही शामिल हुए। इस मौके पर यूपी के कुछ क्रिकेटर जैसे रिंकू सिंह भी नजर आए, जो कुलदीप के करीबी दोस्तों में से एक हैं।

Kudeep Yadav
IPL 2025: जब CSK ने RCB को दी दिल से बधाई, फैंस का रिएक्शन रहा मिला-जुला

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले कुलदीप यादव ने इस खास दिन को बहुत सिंपल और शांत तरीके से मनाया। न तो मीडिया को पहले से इसकी जानकारी थी और न ही किसी बड़े इवेंट जैसा कोई माहौल बनाया गया। यही वजह है कि इस सगाई ने सबको सरप्राइज़ कर दिया।

सगाई के बाद कुलदीप ने कहा कि यह उनके लिए बहुत खास पल है और वे वंशिका के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वहीं, वंशिका भी इस नए सफर को लेकर बहुत खुश नजर आईं।

कुलदीप यादव हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं, लेकिन इस निजी पल को उन्होंने अपने करियर की व्यस्तता से समय निकालकर खास बनाया। अब फैन्स को उनकी शादी की डेट का बेसब्री से इंतज़ार है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com