कोविंद, मोदी, राहुल ने दी अंडर-19 टीम को जीत की बधाई

By Desk Team

Published on:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथी बार अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है। श्री कोविंद ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा, ‘निश्चित रूप से, हमारे युवा क्रिकेटरों ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। अंडर-19 विश्वकप जीतने पर उन्हें बधाई। आपने इस उपलब्धि से सभी भारतीयों को गौरवान्वित कर दिया है।’ राष्ट्रपति ने कप्तान पृथ्वी शॉ और कोच राहुल द्रविड़ की सराहना करते हुए कहा, ‘शांत स्वभाव और आत्मसंयम से भरपूर हमारे लड़कों ने अपनी प्रतिभा को बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया है।

कप्तान पृथ्वी शॉ और कोच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ पूरी सपोर्टिंग स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई।’ राष्ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा विश्व विजेता टीम को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी भारतीय उत्साहित और गौरवान्वित हैं। भारतीय युवा खिलाड़ियों की इस शानदार जीत से देश के प्रत्येक नागरिक का सिर गर्व से ऊंचा हो हुआ है। वह भारतीय टीम को इस शानदार उपलब्धि के लिए बहुत बधाई देते हैं।’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली टीम इंडिया को बधाई। क्रिकेट स्टार्स की नई पीढ़ ने अपनी सफलता से भारत को गौरवान्वित किया है।’ गौरतलब है कि मंजोत कालरा (नाबाद 101) और हार्विक देसाई (नाबाद 47) की मैच विजयी पारियों की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां शनिवार को आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर रिकार्ड चौथी बार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Exit mobile version