हार के बाद हर तरफ से धोनी की आलोचना पर विराट ने दिया ऐसा करारा जवाब कि सबके मुंह हुए बंद

By Desk Team

Published on:

बीती शाम लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय श्रंखला के दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए भारत को 86 रनों से कड़ी शिकस्त दी।इस मैच में सबसे ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी पर सवाल उठाये गए और धोनी की आलोचना भी ख़ूब हुई ।

इस श्रंखला का पहला मैच इंग्लैंड हारा था और इस मैच को जीतना उसके लिए बेहद जरूरी था। भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया गया। टीम इंडिया इस मैच में 322 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी पर दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे पस्त दिखाई दिया।

धोनी की आलोचना पार कोहली का जवाब

भारतीय टीम 50 ओवर में 236 रन पर आल आउट हो गयी। ऐस मैच मेयन कोई भी भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन हार का ठीकरा फैंस और आलोचकों ने महेंद्र सिंह धोनी पर फोड़ा साथ ही धोनी की आलोचना करते हुए कहा गया की वो अपने रिकॉर्ड के लिए खेल रहे थे ।

सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ चैनलों पर धोनी की आलोचना से उनकी धीमी बल्लेबाजी पर सवाल उठने शुरू हो गए। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाये। इस मैच में जहाँ भारत को धोनी से तेज़ पारी की जरुरत थी वहां धोनी इक्का दुक्का रन बनाते नजर आये।

हर तरह जब धोनी की आलोचना शुरू हुई तो भारतीय कप्तान विराट कोहली उनके बचाव में आये और उन्होंने ऐस हार के सभी बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया।

विराट का कहना था ये दिन पूरी टीम के लिए अच्छा नहीं रहा और कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। ऐसे में अकेले धोनी को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है।

विराट आने कहा की भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी थी पर नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और ये मैच भारत की पकड़ से दूर होता चला गया।

पढ़िए क्या कहा विराट ने धोनी के बचाव में,

कोहली ने धोनी का बचाव करते हुए कहा की धोनी को ट्रोल करने के लिए उनके आलोचक सिर्फ वजह ढूंढते है। भारतीय टीम अगले मैच में शानदार वापसी करेगी सीरीज जीतेगी।