RCB के खिताबी सफर में कोहली की बड़ी भूमिका: डिविलियर्स

RCB की जीत में कोहली की भूमिका पर डिविलियर्स का बयान
RCB
RCB Image Source: Social Media
Published on

IPL 2025 का फाइनल अब बस एक कदम दूर है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम 9 साल बाद फिर से खिताब जीतने के मौके पर खड़ी है। RCB ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत में गेंदबाज़ों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला, खासकर सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड ने 3-3 विकेट लेकर पंजाब को सिर्फ 101 रन पर रोक दिया।

मैच के बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज और RCB के पूर्व बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भले ही इस मुकाबले में विराट ने सिर्फ 12 रन बनाए, लेकिन फाइनल में वह बड़ी पारी खेल सकते हैं।

डिविलियर्स ने कहा, “जब मैंने विराट को पहली बार स्क्रीन पर देखा, वह बस से उतर रहे थे और उनके चेहरे पर पूरा फोकस था। भले ही वो ज्यादा रन नहीं बना पाए, लेकिन वो मैच खत्म होने तक टीम के साथ जश्न मना रहे थे। यही उनकी खासियत है – टीम के लिए जीने वाला खिलाड़ी। मुझे पूरा भरोसा है कि वो फाइनल में बड़ा रोल निभाएंगे।”

RCB के फाइनल में पहुंचने को लेकर डिविलियर्स ने कहा, “2011 और 2016 भी अच्छे मौके थे, लेकिन अब समय है इतिहास बदलने का। इस बार टीम का बैलेंस शानदार है – ना सिर्फ बैटिंग, बल्कि बॉलिंग में भी गहराई है। हर खिलाड़ी ने इस सीजन में किसी न किसी मैच में योगदान दिया है और यही एक मजबूत टीम का संकेत होता है।”

भले ही पंजाब किंग्स को इस मैच में करारी हार झेलनी पड़ी, लेकिन उनका सफर अभी खत्म नहीं हुआ है। अगर वो 30 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता को हराते हैं, तो फाइनल में पहुंच सकते हैं।

अब सबकी निगाहें 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल पर हैं – जहां विराट कोहली का बल्ला RCB को पहली बार ट्रॉफी दिला सकता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com