मैच में एक वह वक़्त भी आया जब सैम की तूफानी पारी से बौखलाये भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने उनका ध्यान भंग करने के लिए उन्हें कंधे से टक्कर भी मार दी। इसके बाद कोहली सैम को ऐसे घूरने लगे जैसे गलती कोंस्टास की हो। उस समय उस्मान ख्वाज़ा ने मामले को शांत किया और हस्ते हुए सैम को कोहली से दूर किया। लेकिन आपको बता दें कि विराट कोहली को इस हरकत के चलते अब नुकसान हुआ है। विराट कोहली को मैदान पर अपने आक्रमक रवैये के लिए जाना जाता है और इसका एक उदहारण आज मेलबर्न टेस्ट में सबको देखने को तब मिला जब 19 साल के बच्चे से विराट बीच मैदान पर भिड़ गए और जिसका नुकसान कहीं टीम इंडिया को सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के टिकट को हारकर ना करना पड़े। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए नज़र आये। अभी तक इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर को आसानी से तहस नहस करने वाले जसप्रीत बुमराह भी अपने पहले स्पैल में हैरान रह गए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के एक 19 साल के नए खिलाड़ी ने बुमराह समेत भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर के रख दिया।
चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास ने आज दुनिया को अपने नाम से परिचित कराया। उन्होंने भारत के जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर लैप और रिवर्स लैप पर चौकों छक्कों की बारिश करते हुए सभी को चौंका दिया। अंत में जडेजा को सैम का विकेट जरूर मिला लेकिन तब तक सैम ऑस्ट्रेलिया को एक ताबड़तोड़ और शानदार शुरुआत दिला चुके थे।
मैच में एक वह वक़्त भी आया जब सैम की तूफानी पारी से बौखलाये भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने उनका ध्यान भंग करने के लिए उन्हें कंधे से टक्कर भी मार दी। इसके बाद कोहली सैम को ऐसे घूरने लगे जैसे गलती कोंस्टास की हो। उस समय उस्मान ख्वाज़ा ने मामले को शांत किया और हस्ते हुए सैम को कोहली से दूर किया। लेकिन आपको बता दें कि विराट कोहली को इस हरकत के चलते अब नुकसान हुआ है।
An exchange between Virat Kohli and Sam Konstas.
– THE BOXING DAY TEST IS HERE.pic.twitter.com/x8O4XCN1Sj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2024
आईसीसी ने कोहली पर मैच फीस का 20% फाइन लगाया है साथ ही उनको 1 डीमेरिट पॉइंट भी लगा दिया। अब कई लोगों का यह मानना है कि विराट कोहली पर मैच का बैन भी चाहिए। उन्होंने इस इंसिडेंट को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई साल 2018 सीरीज से जोड़ा। साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज कगिसो रबाड़ा ने मैच के दौरान स्टीव स्मिथ को टक्कर मारते हुए देखा गया था जिसके बाद रबाड़ा को 3 डीमेरिट अंक दिए गए थे। और उसके बाद उनके ऊपर दो मैच का बैन भी लगा था। कोहली अक्सर मैदान पर फील्ड के अन्दर अपने आक्रमक रवैये के लिए जाने जाते है लेकिन कई बार उसका नुकसान भी देखा जा सकता है। अब आप हमे बताइए कि विराट ने क्या जानबूझकर सैम कोंस्टास को धक्का दिया था और क्या वाकई विराट कोहली पर बैन लगना चाहिए।