गुजरात के खिलाफ गरजा कोहली का बल्ला, पंत ने भी दिखाया दम: दिल्ली ने खड़ा किया 254 रनों का पहाड़

By Rahul Singh Karki

Published on:

Kohli Dominates Gujarat with Explosive 77

Kohli Dominates Gujarat with Explosive 77: विजय हजारे ट्रॉफी में 26 दिसंबर को दिल्ली और गुजरात के बीच मुकाबला BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जा रहा है। जहाँ गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। दिल्ली की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली ने एक बार फिर अपने क्लास और फॉर्म का शानदार नमूना पेश किया। हालांकि, वह लगातार दूसरी सेंचुरी लगाने से चूक गए। इससे पहले कोहली ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था, लेकिन आज वे ट्रिपल डिजिट को नहीं छू पाए। इस मैच में दिल्ली की टीम ने 9 विकेट के नुक्सान पर 254 रन बना कर इनिंग को समाप्त किया।

Kohli Dominates Gujarat with Explosive 77: विराट की विस्पोटक पारी

Kohli Dominates Gujarat with Explosive 77

दिल्ली ने सिर्फ दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया था और इसलिए विराट कोहली को बैटिंग के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। मैदान पर आते ही विराट ने चौकों – छक्कों की बारिश ही कर दी। कोहली ने मैच में जबरदस्त परफॉरमेंस दिखाते हुए सिर्फ 29 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। ये लिस्ट-ए करियर में विराट का 85वां अर्धशतक था।

विराट कोहली 61 गेंदों पर 77 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि वह शतक से चूक गए, लेकिन उनकी यह पारी पूरी तरह मनोरंजक रही।

ऋषभ पंत के बल्ले से भी निकले रन

Kohli Dominates Gujarat with Explosive 77

दिल्ली की कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बैट भी गुजरात के खिलाफ मैच में जमकर बोला। पंत विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। लेकिन गुजरात के खिलाफ पंत ने 79 गेंद में 70 रन बनाए। जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। पंत के बल्ले से काफी समय बाद अर्धशतक देखने को मिला है। उन्होंने बैटिंग करते हुए अपना पूरा टाइम लिया और स्कोर को आगे बढ़ने में मदद की।

कैसा रहा दिल्ली के बल्लेबाज़ों की पारी

Kohli Dominates Gujarat with Explosive 77

दिल्ली की टीम की तरफ से ओपन करने के लिए प्रियांश आर्य और अर्पित राणा आए ,लेकिन दिल्ली को एक अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। प्रियांश ने 1 रन और अर्पित ने 10 रन बनाए। फिर विराट कोहली ने 77 रनों की पारी खेल कर स्कोर कार्ड को संभाला। उनके बाद नितिश राणा
और आयुष बडोनी ने क्रमशः 1 और 2 रन बनाए। फिर पारी को ऋषभ के 70 और हर्ष त्यागी 40 रनों ने संभाला, पंत और हर्ष के आउट होने के बाद कोई भी खिलाड़ी अच्छी पारी नहीं खेल पाया और दिल्ली की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए।

ALSO READ: श्रेयस अय्यर फैंस के लिए आई गुड न्यूज़, इस दिन मैदान पर वापसी करेंगे ‘सरपंच साहब

Exit mobile version