दुनिया के 3 सबसे अमीर खिलाड़ी

By Desk Team

Published on:

सचिन तेंदुलकर:

source

भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। जिन्होंने अब क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इन्होंने 16 साल की आयु में क्रिकेट खेलना सचिन शुरू किया था। सचिन एक बहुत ही अच्छे बेटमैन थे। इनका पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था। सचिन ही एक ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने दोहरा शतक लगाया था। सचिन ने 100 शतक भी बनाए। तेंदुलकर को क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राज्यसभा सांसद बनाया गया और इन्हे भारत रत्न से भी नवाजा गया। सचिन दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर तो हैं ही साथ ही यह प्रथम स्थान पर है इनकी कुल सम्पति भी करीब 700 करोड़ है।

महेंद्र सिंह धोनी:

source

एक मध्यम वर्गीय परिवार से आए महेंद्र सिंह धोनी जो रांची जैसे छोटे राज्य में रहा करते हैं। जो इस समय में दूसरे अमीर क्रिकेटर है । धोनी पूर्व कप्तान भी रह चुके है धोनी एक बहुत अच्छे बल्लेबाज तो हैं ही साथ ही यह एक बहुत बढिया विकेट कीपर भी है धोनी पहले रेलवे में टिकट कलेक्टर रह चुके थे। क्रिकेट में उनकी रूचि थी इसलिए सफलता उन्हें खूब उचाई तक लेे जा रही है धोनी ने अपनी कप्तानी के साथ-साथ भारत को हर बड़ी जीत हासिल करवाई है जिससे कि वह आज हर भारतीयों के दिल में बने हुए हैं। इनकी कुल सम्पत्ति 650 करोड़ है धोनी को मोटरसाइकिल का बहुत शौक है और इनके पास कई सारी बाईक है।

रिकी पोंटिंग:

source

अब तक के सबसे सफल माने जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान रिकी प्वाइंटिंग दुनिया के तीसरे सबसे अमीर क्रिकेटर है। इनकी कुल सम्पत्ति लगभग 300 करोड़ है । प्वाइंटिंग क्रिकेट से अब संन्यास ले चुके है इन्होंने कुल 520 मैच खेले है जिनमें इन्होंने 27000 रन बनाए है। क्रिकेट के इतिहास में प्वाइंटिंग को सबसे सफल कप्तान कहा जाता है। इनके कप्तान रहते हुए इन्होंने अपने देश को कुल 2 विश्व कप जीत दिलवाए।

Exit mobile version