जानिए किस तरह आईपीएल टीम मालिकों की होती है करोड़ों में कमाई

जानिए किस तरह आईपीएल टीम मालिकों की होती है करोड़ों में कमाई
Published on

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 का आयोजन 7 अप्रैल 2018 से 27 मई 2018 तक होगा। हर बार की तरह इस बार भी दर्शक इस लीग के मुकाबलों को देखने के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं। यह ऐसी लीग है जो क्रिकेटर्स, बिजनेसमैन, एक्टर्स और क्रिकेट फैन्स हर किसी को एक कर देती है। आईपीएल जहां क्रिकेट प्रेमियों के लिए मनोरंजन का बहुत अच्छा साधन है तो वहीं आईपीएल की टीमों के मालिक भी इस लीग से अच्छी खासी कमाई करते हैं। साथ ही साथ ब्रांड की तरफ भी लोगों का ध्यान जाता है। आरवीसीजे के मुताबिक टीम के मालिक पूरे लीग के दौरान इन छह तरीकों से मोटी कमाई करते हैं।

खिलाड़ियों की जर्सी में विज्ञापन के जरिए

बड़ी कंपनियां और बड़े ब्रांड्स क्रिकेटर्स की जर्सी में विज्ञापन देने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। इससे टीम के मालिकों को काफी फायदा होता है।

मैच टिकट के माध्यम से

आईपीएल के मैच देखना हर किसी को अच्छा लगता है। बहुत से लोग टीवी के सामने बैठकर मैच देखते हैं तो बहुत से लोगों को स्टेडियम के अंदर बैठकर मैच देखना पसंद होता है। लोग अपनी पसंदीदा टीम का मैच देखने के लिए महंगी से महंगी टिकट तक खरीदते हैं। लोग दूसरे-दूसरे शहर से तक सफर करके मैच देखने आते हैं। टिकट के माध्यम से भी टीम के मालिकों की अच्छी खासी कमाई होती है।

प्राइज मनी

लीग जीतने वाली टीम और उपविजेता बनने वाली टीम को करोड़ों की प्राइज मनी मिलती है। इससे टीम के मालिकों को भी काफी फायदा होता है।

ब्रांड वेल्यू

ब्रांड की कीमत इस लीग में काफी ज्यादा है। कुछ टीमों के मालिक फिल्मी दुनिया के जाने माने सितारे हैं। जैसे की शाहरुख खान औक प्रीति जिंटा। इन स्टार्स की बदौलत आईपीएल में ग्लैमर आता है और यह ज्यादा से ज्यादा प्रायोजकों को आकर्षित करते हैं।

मीडिया राइट्स

मीडिया चैनल्स को आईपीएल के प्रसारण के लिए और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए बीसीसीआई से राइट्स खरीदने पड़ते हैं। इसके लिए चैनल्स भारी भरकर रकम अदा करते हैं। बीसीसीआई अपने शेयर्स रखती है और बाकी रकम को टीम के प्रदर्शन के आधार पर टीम के मालिकों को देती है।

मर्चेंडाइज

आपको बता दें कि मर्चेंडाइज के जरिए भी टीम के मालिकों को अच्छा खासा फायदा होता है। आईपीएल मर्चेंडाइज का ग्रोथ रेट 100 फीसदी प्रतिवर्ष है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com