जानिए 2024 महिला टी-20 विश्व कप चैंपियन न्यूजीलैंड ने जीती है कितनी राशि ?

By Darshna Khudania

Published on:

रविवार को आखिरकार पहली बार नूज़ीलैंड की महिला टीम ने टी20 विश्व कप अपना नाम कर लिया | ये पहली बार था जब नूज़ीलैंड ने कोई पुरुष या महिला विश्व कप जीता और ये कठिन भी था, क्यूंकि पुरे टूर्नामेंट के दौरान महिला कीवी टीम काफी खराब फॉर्म में रही थी | पर फाइनल में टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और वो सफल रहे | 

नूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 32 रनों से मात दी |14 साल में ये नूज़ीलैंड द्वारा खेला गया पहला फाइनल था| 2009 में टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण और 2010 के संस्करण में महिला नूज़ीलैंड टीम उपिजेता रही थी, लेकिन उसके बाद के सालों में वो कभी फाइनल तक नहीं पहुंच सके |

टी20 विश्व कप जीतने के साथ ही महिला नूज़ीलैंड टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा काफी बड़ी पुरस्कार राशि दी जाएगी| चैंपियन टीम को इनाम में ₹19.6 करोड़ (2.34 मिलियन अमरीकी डॉलर) मिलेंगे, जो की 2023 में दी जाने वाली पुरस्कारि राशि से 134 प्रतिशत ज़्यादा है | वही उपविजेता साउथ अफ्रीका को ₹9.8 करोड़ मिलेंगे | टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ICC ने $7,958,080 (तकरीबन  ₹66.5 करोड़) की पुरस्कार राशि की घोषणा की थी, जो की पिछले संस्करण से 225 प्रतिशत ज़्यादा है | 

पुरस्कार राशि टूर्नामेंट के पहले चरणों में बाहर ह गई टीमों के बीच भी बांटी जाएगी | सेमिफाइनलिस्ट ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज़, दोनों को ₹5.7 करोड़ दिए जायेंगे | वही जो टीमें पांचवें से आठवें स्थान पर रही, उन प्रत्येक टीमों को ₹2.25 करोड़ मिलेंगे | 

फाइनल रैंकिंग अभी ज़ारी नहीं की गई है, लेकिन ये कहना सही होगा की भारत छठे स्थान पर है | इंग्लैंड टीम  ग्रुप बी में 6 अंक लेकर फाइनल में जगह बनाने में विफल रही थी जबकि भारत के ग्रुप ए में चार अंक है | यानी महिला भारतीय टीम को  2.25 करोड़ रुपये मिलेंगे |