केएल राहुल ने बताया IPL 2025 Auction का तनावपूर्ण अनुभव

नीलामी ने करियर को नई दिशा दी: केएल राहुल
KL Rahul
KL Rahul Image Source: Social Media
Published on

केएल राहुल आईपीएल 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं। सीजन शुरू होने से पहले उन्होंने पिछले साल की नीलामी को याद किया। राहुल ने पिछले तीन सीजन तक लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) की कप्तानी की थी, लेकिन इस बार नीलामी से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद दिल्ली ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा। टीम ने अपने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया। हालांकि, राहुल इस सीजन में सिर्फ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे, क्योंकि दिल्ली ने अक्षर पटेल को नया कप्तान बनाया है।

KL Rahul
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने Axar Patel को सौंपी कप्तानी, नए लीडर के साथ बदलेगा खेल का अंदाज!

राहुल ने जियो हॉटस्टार पर नीलामी को लेकर कहा, "यह एक तनावपूर्ण अनुभव था। एक खिलाड़ी के रूप में यह जानना मुश्किल होता है कि आपको कौन सी टीम खरीदेगी। मैंने सालों से देखा है कि नीलामी कितनी अनिश्चित होती है। पिछले तीन सालों में मैं कप्तान रहा हूं, इसलिए टीम बनाने की प्रक्रिया में शामिल रहा हूं। मुझे पता है कि फ्रेंचाइजी पर सही टीम चुनने का कितना दबाव होता है। लेकिन खिलाड़ी के नजरिए से यह और भी कठिन होता है, क्योंकि इससे आपका करियर दांव पर लगा होता है।"

KL Rahul
KL Rahul Image Source: Social Media

उन्होंने आगे कहा,

"नीलामी खिलाड़ी के भविष्य को तय कर सकती है या उसे नई चुनौतियों में डाल सकती है। मैं नर्वस था, थोड़ा चिंतित भी था, लेकिन साथ ही मुझे लगा कि यह मेरे करियर के लिए सही कदम है। दिल्ली कैपिटल्स से जुड़कर मैं खुश हूं। टीम के मालिक पार्थ जिंदल मेरे करीबी दोस्त हैं और हमने क्रिकेट के अलावा भी कई चीजों पर चर्चा की है। मुझे पता है कि वह खेल को लेकर कितने जुनूनी हैं, और इस टीम का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हो रही है। हमारे पास एक मजबूत टीम है और मैं सीजन के लिए उत्साहित हूं।"

टीम संयोजन पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि दिल्ली की टीम संतुलित लग रही है। इसमें अनुभवी खिलाड़ियों और युवा टैलेंट का अच्छा मिश्रण है।उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए एक नया अनुभव होगा - एक नई टीम में शामिल होना, शायद यह मेरी चौथी या पांचवीं आईपीएल टीम होगी। जब भी आप किसी नई टीम में जाते हैं, कई सवाल दिमाग में आते हैं कि खिलाड़ी कैसे होंगे, मालिक टीम कैसे चलाते हैं, फैंस का क्या रिएक्शन रहेगा। लेकिन टीम का संयोजन देखकर लगता है कि सभी जरूरी पहलू कवर किए गए हैं।"

राहुल ने आगे कहा, "मुझे युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने और उनसे सीखने का मौका मिलेगा, जो काफी रोमांचक होगा। मिचेल स्टार्क, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे शानदार खिलाड़ी टीम में हैं। हमारी टीम मजबूत है और मैं आईपीएल के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता।"दिल्ली की टीम 23 मार्च को विशाखापट्टनम में राहुल की पुरानी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी।

--आईएएनएस

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com