केएल राहुल ने साझा की दिल की बात 21 साल की उम्र में डिविलियर्स ने बताई थी वो बात जिसने बदल दी जिन्दगी

By Desk Team

Published on:

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने ट्विटर के जरिए एबी डिविलियर्स को भविष्य को लेकर दी शुभकामनाएं। दक्षिण अफ्रीका के धुरांधर खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने कल के दिन अचानक से अतंराष्टï्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। डिविलियर्स ने यह बात अपने फैंस तक एक वीडियो के जरिए पहुंचाई।

डिविलियर्स के अचानक इस तरह संन्यास ले लेने से क्रिकेट जगत के साथ-साथ क्रिकेट प्रशंसक भी काफी निराश हैं। लगातार 14साल तक दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा रहे डिविलियर्स ने अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक संन्यास की बात कही। विश्वकप से पहले यह दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी तेज का झटका है।

एबी डिविलियर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक वीडिया साझा करते हुए फैंस को संन्यास की घोषणा की थी। इस दौरान डिविलियर्स ने कहा था कि,”आज उसी स्थान पर,मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मैंने तत्काल प्रभाव से 114 टेस्ट मैच,228 वनडे और 78 टी-20 के बाद सभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है। यह दूसरों का स्थान लेने का समय है। ईमानदारी से कहूँ तो अब मैं थक गया हूं।”

जैसे ही हाल ही में पिछले दिन डिविलियर्स ने संन्यास की खबर दी तो दुनिया भर के कई दिग्गज हस्तियों ने डिविलियर्स को ट्वीट के जरिए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डिविलियर्स के साथ एक दुर्भाग्य भी जुड़ गया है कि उनके होने तक दक्षिण अफ्रीका ने कोई भी विश्वकप नहीं जीता है।

वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी डिविलियर्स को शुभकामनाएं भेजी। इस दौरान केएल राहुल ने भी डिविलियर्स के साथ अपने अनुभव को बताया।

ट्वीट करते हुए राहुल ने लिखा कि, “क्रिकेट काफी सरल गेम हैं। जिसे आप इसे इस तरह रखते हैं वह तुम्हेंं उतना ही वापस देता है। यह सलाह महान आदमी ने मुझे 21 साल की उम्र में दी। आप हमेशा हमारे पसंदीदा क्रिकेट रहे हैं। धन्यवाद एबीडी।”

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Exit mobile version