India vs Australia: मैच का मजा किरकिरा करा बारिश ने तो फैन्स को इस तरह खुश किया K. L. Rahul ने

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में कल यानी शुक्रवार को टी20 सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न में खेला गया। इस मैच को बारिश की वजह से एक पारी के बाद ही रद्द कर दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर ही खेले और इस दौरान मैच देखने पहुंचे क्रिकेट फैंस बहुत ही ज्यादा निराश हो गए थे।

लेकिन मैच के इस दौरान भारतीय टीम के खिलाफ लोकेश राहुल फैन्स को खुश करने में लग गए और उनके पास चले गए। K. L. Rahul ने स्टेडियम में कई लोगों से हाथ मिलाया और तस्वीरें भी खिंचवाई।

K. L. Rahul ने इस तरह किया फैंस को खुश

मेलबर्न टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया और इसके बाद सारे ही खिलाड़ी मैदान से ड्रेलिसंग रुम की तरफ जाने लगे। इसी दौरान K. L. Rahul ड्रेसिंग रूम से पहले ही फैंस के लिए रास्ते में रुक गए। केल राहुल ने रुक कर कई लोगों के साथ तस्वीरें क्लिक करवाई। इसके अलावा भी राहुल ने उन सभी लोगों को ऑटोग्राफ भी दिया।

उसके बाद वह आखिरी में हाथ मिलाकर ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए। वहीं बारिश की वजह से सारे ही फैन्स का मैच का मजा किरकिरा हो गया लेकिन लोकेश राहुल से मिलने के बाद वह सभी खुश हो गए। इसका वीडियो खुद बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

यहां देखें वीडियो-

भारत के लिए करो या मरो की स्थिति हुई पैदा

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां पर टी20, टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। पहला मैच तो ऑस्ट्रेलिया ने जीता था तो वहीं दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

इस सीरीज का अब तीसरा मैच रविवार को सिडनी में खेला जाना है। अगर यह मैच भारत जीतता है तो सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हो जाएगी और ऐसा नहीं होता तो उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ सकता है।