बर्मिंघम टेस्ट में शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के लिए KL Rahul बने खतरा

By Desk Team

Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच में 1 अगस्त से टेस्ट सीरीज शुरू होगी। कल भारतीय टीम और एसेक्स के बीच में पहला प्रैक्टिस मैच शुरू हुआ है। लेकिन इस मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर मुश्किल में नजर आया है।

इस मैच में भारतीय टेस्ट टीम की सलामी जोड़ी शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा रन बनाने में सफल नहीं रहे। तो वहीं KL Rahul बेहतर फॉर्म में चल रहे हैं औैर उन्होंने इस मैच में शानदार अर्धशतक बनाया है।

भारतीय टीम के यह दो दिग्गज बल्लेबाज नाकाम रहे एसेक्स के खिलाफ

एसेक्स के खिलाफ भारत इस प्रैक्टिस मैच में अपनी तैयारियों को आखिरी मौका था लेकिन शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने खराब प्रदर्शन से निराश किया है।

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन बिना खाता खोले ही पेवेलियन लौट गए। तो वहीं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पुजारा महज 1 रन बनाकर आउट हो गए।

अर्धशतक जड़ा KL Rahul ने

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज KL Rahul ने एसेक्स के खिलाफ 58 रन की शानदार पारी खेली है। केएल राहुल ने 58 रन 92 गेंदों में बनाए हैं और इस पारी में 12 चौके लगाए हैं। केएल राहुल और दिनेश कार्तिक ने मिलकर 114 रनों की साझेदारी की है।

KL Rahul ने बर्मिंघम टेस्ट में तय करी अपनी दावेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने ग्रीन पिच और स्विंग गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए तो वहीं KL Rahul ने उनका डटकर सामना किया।

शिखर धवन ने ओपनिंग की थी तो वहीं पुजारा तीसरे नंबर पर आए थे लेकिन दोनों ही नाकाम रहे। वहीं केएल राहुल क्रीज पर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने 92 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली है।

Exit mobile version