
KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से दी मात। इस मैच में केकेआर के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 159 रनों पर ऑलआउट हो गई। केकेआर के लिए श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला । दोनों ही प्लेयर्स की वजह से ही केकेआर की टीम मैच जीतने में सफल रही है। इस जीत के साथ ही केकेआर की टीम ने आईपीएल 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली ।
HIGHLIGHTS
केकेआर की टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन की टीम ने अच्छी शुरुआत दी। लेकिन गुरबाज 23 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे। उन्हें टी नटराजन ने पवेलियन की राह दिखाई दी । इसके बाद सुनील नरेन भी 21 रन बनाकर चलते बने। लेकिन फिर वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने दमदार बल्लेबाजी का नज़ारा पेश किया। इन दोनों ही प्लेयर्स ने टीम को कोई और नया झटका नहीं लगने दिया और जीत दिला दी। वेंकटेश अय्यर ने 51 रन बनाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 58 रनों का टीम में योगदान दिया।
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के प्लेऑफ में अर्धशतक लगाके एक बड़ा कारनामा कर दिया है। उन्होंने कप्तान के तौर पर आईपीएल के प्लेऑफ में दो बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। श्रेयस से पहले महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर भी कप्तान के तौर पर आईपीएल के प्लेऑफ में दो बार फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं। अय्यर ने अब इन दिग्गज प्लेयर्स की बराबरी कर ली है। यही नहीं श्रेयस अय्यर आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने दो बार अलग-अलग टीमों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाया है। उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंची थी। और अब वह केकेआर को फाइनल में ले गए हैं। IPL प्लेऑफ में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले कप्तान में 2 बार- एमएस धोनी, 2 बार- रोहित शर्मा, 2 बार- डेविड वार्नर और 2 बार- श्रेयस अय्यर का नाम अब शामिल है।
केकेआर की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में अपना स्थान बना लिया है। केकेआर ने चौथी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है। टीम ने साल 2012, 2014, 2021 और 2024 में ऐसा किया है। गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में खिताब भी अपने नाम किया था। पर आईपीएल 2021 के फाइनल में केकेआर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार मिली थी।