KKR vs KXIP : मैच में लगी अश्विन को चोट तो उधर प्रिटी भी दर्द से कराह उठीं

By Desk Team

Published on:

आईपीएल के 44वें मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में खेला गया जिसमें कोलकाता ने पंजाब को 31 रन से हरा दिया। यह मैच कल यानी 11 अप्रैल को इंदोर में खेला गया। कोलकाता ने पंजाब को 246 रन का टारगेट दिया था उसके जवाब में पंजाब ने 214 रन ही बना पाए।

 पंजाब की तरफ से कप्तान आर.अश्विन ने मैच में 45 रन की पारी खेली। मैच में जिस तरह से अश्विन बड़े शॉट्स मार रहे थे तो एक वक्त में ऐसा लग रहा था कि पंजाब इस मैच को जीत जाएगी।

लेकिन अश्विन के आउट होने से पंजाब की पूरी स्थित ही बदल गई। बता दें कि अश्विन को प्रसिध कृष्णा ने lbw करते हुए पवेलियन भेज दिया।

बता दें कि अश्विन जिस बॉल पर आउट हुए वो बॉल सीधे उनके घुटने पर जाकर लगी।

उसके बाद तो अश्विन दर्द से कराह ही उठे। तो वहीं स्टेडियम में बैठी पंजाब टीम की को-ओनर प्रिटी जिंटा भी यह देखकर कुछ शॉक्ड हो गईं।

अश्विन को बॉल लगने के बाद प्रिटी ने भी वैसे ही एक्सप्रेशन दिए जैसे अश्विन का दर्द उन्हें भी महसूस हुआ हो।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे