आईपीएल नीलामी में सबसे खर्चीली रही केकेआर तो सीएसके बनी सबसे कंजूस टीम

By Desk Team

Published on:

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है। आईपीएल की सभी टीमों ने अपने-अपने पसंदीदा खिलाडिय़ों को अपनी टीम में जगह दे दी है। आईपीएल के 11 वें सीजन में इस बार सारी ही टीमों को अपने स्क्वॉड को नए सिरे से तैयार करने के लिए एक नया मौका दिया गया था तो सबको यही उम्मीद थी कि सारी ही टीमें अपने पसंदीदा खिलाडिय़ों के लिए जमकर बोली लगाएंगे। लेकिन उम्मीद से कुछ ओर ही हो गया जो बहुत ही हैरान करने वाला है।

27 और 28 जनवरी को बेंगलरू में आईपीएल के लिए बोली लगी थी जिसमें कुछ ऐसा हो गया जिसने कभी सोचा भी नहीं था। सारी ही टीमों ने जब बोली की तो उन्होंने अपने पंसदीदा खिलाड़ी को खरीदने के लिए अपनी जेब का मुंह खोलने में बिल्कुल भी कंजूसी नहीं की।

कोलकाता नाइटराइडर्स यानि केकेआर खिलाडिय़ों को खरीदने में सबसे ज्यादा खर्चीली रही है। तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने जमकर खिलाड़ी को खरीदने में काफी कंजूस साबित हुई है। चलिए जानते हैं नीलामी का यह अंकगणित।

नीलामी में यह चार टीमों ने किए अपने पूरे स्क्वॉड

आईपीएल नीलामी में कोई भी टीम अधिकतम 25 खिलाड़ी का स्क्वॉड चुन सकती थी, जबकि उसे कम से कम 18 खिलाड़ी अपने दल के लिए खरीदने ही थे।

ऐसे में यदि नीलामी के बाद जारी सूची को देखें तो मात्र 4 टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने ही 25-25 खिलाडिय़ों का स्क्वॉड पूरा किया, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 23, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने 24, किंग्स इलेवन पंजाब ने 21 और कोलकाता नाइटराइडर्स ने 19 खिलाडिय़ों को ही अपने स्क्वॉड में जगह दी।

ये है टीमों के खर्च का गणित

नीलामी में खिलाड़ी खरीदने के लिए हर टीम को 80 करोड़ रुपए का बजट दिया गया था, जिसमें से उन्हें रिटेन किए गए खिलाडिय़ों पर खर्च की गई रकम के बाद बचे हुए पैसे से नीलामी में बोली लगानी थी।

इस पूरी प्रक्रिया के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने 73.5 करोड़, राजस्थान रॉयल्स ने 78.35 करोड़, दिल्ली डेयरडेविल्स ने 78.4 करोड़, मुंबई इंडियंस ने 79.35 करोड़, किंग्स इलेवन पंजाब ने 79.80 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद ने 79.35, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने 79.85 करोड़ और कोलकाता नाइटराइडर्स ने 80 करोड़ रुपए खिलाड़ी खरीदने पर खर्च कर दिए।

प्रति खिलाड़ी औसत की बोली के हिसाब से सबसे खर्चीली रही केकेआर टीम

टीमों की तरफ से चुने गए खिलाडिय़ों की संख्या और खर्च किए गए पैसे के हिसाब से भी देखा जाए तो कोलकाता नाइटराइडर्स सबसे खर्चीली साबित होती है। केकेआर की तरफ से प्रति खिलाड़ी 4.2 करोड़ रुपए की औसत बोली लगाई गई, जबकि सबसे कम पैसा चेन्नई ने 2.9 करोड़ रुपए की औसत बोली के जरिए खर्च किया। अन्य टीमों में आरसीबी ने 3.3 करोड़, पंजाब ने 3.8 करोड़, दिल्ली ने 3.1 करोड़, राजस्थान रॉयल्स ने 3.4 करोड़, मुंबई ने 3.2 करोड़ और सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.2 करोड़ रुपए की औसत बोली किसी एक खिलाड़ी को खरीदने के लिए लगाई।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Exit mobile version