साल 2024 में नहीं चमक रहा वर्ल्ड क्रिकेट का किंग “विराट”

By Ravi Kumar

Published on:

विराट कोहली का खराब फॉर्म पिछले कुछ समय से जारी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाज फिर एक बार संघर्ष करते हुए नजर आए। जिसमें सबसे बड़ा नाम विराट कोहली का रहा। विराट कोहली की अगर पहले टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़ दिया जाए तो वो कुछ भी इस सीरीज में ख़ास नहीं कर पाए। उनका इस सीरीज में स्कोर रहा 0,70,1,और 19 जो कि विराट जैसे बड़े प्लेयर के लिहाज से काफी खराब आंकड़े हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 10 पारियों में कोहली इस साल 245 रन बना पाए हैं। और उनका सर्वाधिक स्कोर 70 रन है। जबकि उनका औसत केवल 27 का है। यहां तक कि वनडे क्रिकेट में भी कोहली ने इस साल कुछ ख़ास नहीं किया है उन्होंने 3 मैच में कुल 58 रन बनाए हैं। कोहली के खराब फॉर्म की वजह से फैंस थोड़े निराश भी हैं। कुछ आलोचक तो उनके संन्यास की भी बात कर रहे हैं कि अब उन्हें क्रिकेट से अलविदा कह देना चाहिए।

लेकिन क्या इस सीरीज में सिर्फ विराट ही फेल हुए हैं तो आपको बता दें ऐसा नहीं है कोहली के अतिरिक्त भी टीम के नामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सरफ़राज़ खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भी फेल हुए हैं लेकिन बात सिर्फ इतनी है कि विराट कोहली अपने आप में ही एक महान बल्लेबाज हैं और जो उम्मीद भारतीय फैंस उनसे लगाते हैं वो किसी से भी नहीं लगाते।

Exit mobile version