keshav maharaj ने रचा इतिहास, Test में 200 विकेट लेने वाले South Africa के पहले स्पिनर बने

केशव महाराज ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका के पहले स्पिनर बने
keshav maharaj
केशव महाराज ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका के पहले स्पिनर बनेSource : Social Media
Published on

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले जा रहे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करके इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। केशव महाराज ने यह मील का पत्थर अपने 59वें टेस्ट मैच में हासिल किया। उन्होंने जिम्बाब्वे के बल्लेबाज क्रेग एर्विन को आउट कर अपना 200वां विकेट पूरा किया। इस मुकाबले की पहली पारी में महाराज ने कुल तीन विकेट झटके और अब उनके नाम टेस्ट में 202 विकेट दर्ज हो चुके हैं।

महाराज के नाम 11 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है, जबकि 6 बार चार विकेट भी अपने नाम किए हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 129 रन देकर 9 विकेट है, वहीं एक मैच में उन्होंने 12 विकेट लेकर 283 रन दिए थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ मैच प्रदर्शन है। केशव महाराज अब टेस्ट में 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के 9वें गेंदबाज बन गए हैं। इस सूची में सबसे ऊपर हैं डेल स्टेन, जिन्होंने 93 मैचों में 439 विकेट लिए। उनके बाद शॉन पोलॉक (421 विकेट) और मखाया एंटिनी (390 विकेट) का स्थान आता है।

इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान टेंबा बावुमा चोट के कारण अनुपस्थित हैं। हैमस्ट्रिंग खिंचाव के चलते वह सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में केशव महाराज को पहली बार टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है और उन्होंने अपनी भूमिका को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते हुए गेंद और नेतृत्व दोनों में प्रभाव डाला है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि शुरुआती झटकों के बाद टीम ने 55 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर 19 वर्षीय डेब्यूटेंट विकेटकीपर लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने शानदार 153 रन की पारी खेली, वहीं कॉर्बिन बॉश ने नाबाद 100 रन बनाए। इन दोनों की मदद से टीम ने 418 रन पर अपनी पारी घोषित की। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 251 रन पर ढेर हो गई, जिससे दक्षिण अफ्रीका को 167 रन की अहम बढ़त मिली है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com