ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर ने मयंक अग्रवाल के बाद उड़ाया पुजारा-जडेजा का मजाक

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीसरा टेस्ट मेलबर्न में हो रहा है और इस मैच में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर कैरी ओ कीफ ने भारतीय टीम के खिलाडिय़ों का मजाक उड़ा दिया है।

कैरी ओ कीफ ने भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को लेकर मैच के पहले दिन ये कहा था कि उन्होंने अपनी ट्रिपल सेंचुरी रेलवे कैंटीन स्टाफ के खिलाफ बनाई होगी। इसके बाद तो कीफ की सोशल मीडिया पर बहुत ही आलोचना हुई थी। उसके बाद तो विवाद खत्म करने के लिए कीफ ने मांफी मांगी थी और इस बात को शांत किया था।

मयंक अग्रवाल के बाद कीफ ने उड़ाया पुजारा और जडेजा का मजाक

लेकिन इसके बाद भी कीफ ने मैच के चौथे दिन यानी शनिवार को एक बार फिर से भारतीय टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा पर नस्लभेदी टिप्पणी की है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कीफ ने कमेंट्री करते समय कहा, आप अपने बच्चे का नाम चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा क्यों रखेंगे। फैंस ने सोशल मीडिया पर वो वीडियो डाली है जिसमें कीफ पुजारा और जडेजा को लेकर बहुत समय तक बिना किसी वजह से बात कर रहे थे। उसके बाद तो कीफ पर फैंस ने सोशल मीडिया पर बहुत आलोचना कर दी है।

कैरी ओ कीफ को करारा जवाब दिया फैंस ने

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर कैरी ओ कीफ के टेस्ट कैरियर की बात करें तो उन्होंने 24 टेस्ट मैच खेलने हैं। उनके इस हरकत के बाद फैंस ने बहुत नाराजगी दिखाई है।

कैरी ओ कीफ पर एक फैन ने लिखा, कीफ भले ही ऐसी टिप्पणी मजाकिया अंदाज में किया हो, लेकिन ये सही नहीं है। बतौर कमेंटेटर उन्हें अपनी सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए।

दूसरे फैन ने कहा, ये कमेंटेटर रवींद्र जडेजा का उच्चारण ठीक से नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में उन्हें उन पर किसी तरह की टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है।

मेलबर्न टेस्ट को जीतने के लिए भारत को दो विकेट चाहिए तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 141 रनों की जरूरत है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी पैट कमिंस नाबाद 61 रन बनाकर खेल रहे हैं। मेलबर्न मैच के चौथे दिन के आखिरी सेशन में पैट कमिंस थे जो भारतीय गेंदबाजों से अकेले लड़ते हुए नजर आ रहे थे।