Kenya ने RCB और ऑस्ट्रेलिया का टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड किया अपने नाम

By Desk Team

Published on:

साल 2018 में क्रिकेट इतिहास में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं और टूटे भी हैं। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने इंटरनेशनल टी-20 में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया तो वहीं इंग्लैंड की पुरुष टीम ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। हालांकि इंग्लैंड की टीम 500 का आंकड़ा छू नहीं पाई।

Kenya ने टी-20 क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि वर्ल्ड टी-20 क्वालीफायर अफ्रीका बी के एक मैच में Kenya ने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 270 रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आपकी जानकारी केलिए बता दें कि केन्या ने यह रिकॉर्ड रवांडा क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया है।

यह मैच किगली के महंगे क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जिसमें केन्या के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ दिए। जिसकी वजह से केन्या इस विशाल स्कोर को बनाने में कामयाब रही।

Kenya ने तोड़ा RCB का रिकॉर्ड

टी-20 क्रिकेट में Kenya ने RCB और ऑस्ट्रेलिया का 263 रनों का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लेकिन केन्या का यह स्कोर रिकॉर्ड नहीं माना जाएगा।

बता दें कि बीसीसीआर्ई ने साल 2019 में एक नया नियम निकाला था जिसमें दोनों ही टीमों को आईसीसी का फुल सदस्य होना जरुरी है। यही वजह है कि केन्या का यह रिकॉर्ड दर्ज नहीं होगा।

मैच में Kenya के बल्लेबाजों ने कर दिया कमाल

Kenya के बल्लेबाजों ने इस मैच में रवांडा क्रिकेट टीम के खिलाफ जमकर कर रन बनाए। मैच मे केन्या ने पहले बल्लेबाजी की और बहुत ही ताबड़तोड़ तरीके से बल्लेबाजी करते हुए यह बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इस मैच में सलामी बल्लेबाज डीएम गोदारिया ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए।

तो वहीं ओबांडा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 63 रन बनाए। ओबांडा ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए।

इसके साथ ही आरआर पटेल ने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन की शानदार पारी खेली। तो वहीं सीओ ओबुआ ने 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 63 रनों की जबरदस्त पारी खेली। मैच के समय एए ओबांडा की पारी बहुत आकर्षक रही।

क्योंकि उन्होंने बल्लेबाजी के 286.36 अद्भुत स्ट्राइक रेट से 63 रन बनायें थे। केन्या का यह रिकॉर्ड बेशक आईसीसी के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होगा, लेकिन केन्या के बल्लेबाजों ने बता दिया है कि वह अंतराष्ट्रीय स्तर पर फिर से एक बड़ा उलटफेर करने के लिए पूरी तरह से बेताब हैं।

Exit mobile version