
भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय करुण नायर का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। विदर्भ के कप्तान नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और पांच शानदार शतक जड़ चुके हैं। वह इस टूर्नामेंट में 752 की अविश्वसनीय औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं और अब तक सिर्फ एक बार आउट हुए हैं। उनके इस बेहतरीन फॉर्म के बाद क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है कि क्या करुण नायर को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में मौका मिलेगा या नहीं।
दिनेश कार्तिक की राय: क्या टीम में बदलाव संभव?
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम लगभग फाइनल हो चुकी है और ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि, उन्होंने नायर की शानदार फॉर्म की सराहना की है।
क्रिकबज़ से बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा, “करुण नायर का यह फॉर्म देखना शानदार है। इसी तरह मयंक अग्रवाल भी बेहतरीन लय में हैं। लेकिन भारतीय टीम पहले से ही लगभग तय हो चुकी है, इसलिए इसमें ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं दिखती।”
उन्होंने आगे कहा, “नायर को टीम में शामिल करना लुभावना जरूर है और उन्होंने खुद को इस चर्चा का हिस्सा बना लिया है। लेकिन, मुझे नहीं लगता कि वह चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह बना पाएंगे। हालांकि, अगर वह इसी तरह रन बनाते रहे, तो आगे जरूर मौका मिल सकता है।”
विजय हजारे ट्रॉफी में करुण का जलवा
करुण नायर ने इस टूर्नामेंट में सात पारियों में 752 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 125.96 का रहा है। महाराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने सिर्फ 44 गेंदों पर 88 रन ठोककर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। अब फाइनल मुकाबले में विदर्भ का सामना करुण नायर की पुरानी टीम कर्नाटक से होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी टीम का ऐलान जल्द
बीसीसीआई जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18-19 जनवरी को चयन समिति की बैठक हो सकती है, जिसमें टीम की अंतिम सूची तय की जाएगी। भारत अपना पहला मुकाबला 19 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा, जबकि 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच होगा।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या करुण नायर के दमदार प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिलता है या फिर चयनकर्ता अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हैं।