कापूगेदेरा को ODI सीरीज से किया बाहर , मलिंगा बने श्रीलंका के कप्तान

By Desk Team

Published on:

श्रीलंका के नियमित वनडे कप्तान उपुल थरंगा के बाद कार्यवाहक कप्तान चामरा कापूगेदेरा भी चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज के बचे हुए दोनों मैंचों से बाहर हो गए हैं। इस कारण उनके स्थान पर अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को टीम की कमान सौंपी गई है। कापूगेदेरा को तीसरे वनडे के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। वह इससे पहले से ही पीठ में अकडऩ का इलाज करा रहे थे और पल्लेकेल मैच के बाद यह स्थिति और भी खराब हो गई।

उनका मैच से पूर्व भी इलाज किया गया, लेकिन उन्होंने फील्डिंग और बल्लेबाजी दोनों की थी। हालांकि उसके बाद से ही उन्होंने टीम के साथ ट्रेनिंग नहीं की थी। मुख्य चयनकर्ता सनत जयसूर्या ने बुधवार को बताया कि कापूगेदेरा की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज भी उन्हें तकलीफ थी और मैच के आगे बढऩे के साथ ही उन्हें तकलीफ और बढ़ गई।

कापूगेदेरा हाल ही में चोटिल होकर टीम से बाहर होने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले दानुष्का गुणातिलका, उपुल थरंगा, दिनेश चांदीमल, विकेटकीपर कुशल परेरा और ऑलराउंडर असेला गुणारत्ने भी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि अनुभवी मलिंगा ने इससे पहले टी-20 टीम की कप्तानी संभाली है, जिसमें 2014 में विश्व टी-20 कप के मैच भी हैं।

Exit mobile version