
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। विकेट तो उन्होंने खूब झटके हैं, लेकिन जो रिकॉर्ड उन्होंने बनाया है, वो और भी खास है। दरअसल, सिराज ने वो काम किया है, जो भारतीय क्रिकेट में आखिरी बार 34 साल पहले कपिल देव ने किया था। 1991-92 में महान ऑलराउंडर कपिल देव ने भारत के लिए एक ही कैलेंडर ईयर में दो अलग-अलग टेस्ट सीरीज में 150 से ज़्यादा ओवर फेंके थे। अब इतने सालों बाद मोहम्मद सिराज ने भी वही कारनामा दोहराया है। 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिराज ने 157.1 ओवर फेंके। वहीं 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अब तक 155.2 ओवर की गेंदबाज़ी कर चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ अब तक सिराज ने दमदार गेंदबाज़ी की है। उन्होंने कुल 18 विकेट झटके हैं। एक बार पांच विकेट और एक बार चार विकेट भी लिए हैं। सीरीज में सबसे ज़्यादा विकेट लेने की दौड़ में वो सबसे आगे हैं। बेन स्टोक्स, जो सिराज के सबसे करीबी प्रतिद्वंदी थे, अब सीरीज का आखिरी टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में सिराज के पास लीडिंग विकेट टेकर बनने का शानदार मौका है।
अगर अन्य भारतीय गेंदबाज़ों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के खाते में 14 विकेट हैं। आकाशदीप ने अब तक 12 विकेट लिए हैं। लेकिन सिराज ने इन दोनों से ज्यादा ओवर डाले हैं और कठिन परिस्थितियों में लंबी स्पेल डालकर टीम को लगातार ब्रेकथ्रू दिलाए हैं। यही वजह है कि वो अब सिर्फ एक सपोर्टिंग बॉलर नहीं, बल्कि टीम इंडिया के गेंदबाज़ी आक्रमण के अगुवा बन चुके हैं।