केन विलियम्सन शेयर की द ग्रेट खली के साथ तस्वीर, बताया चोट की वजह

By Desk Team

Published on:

न्यूजीलैंड के दिग्गज बैट्समैन केन विलियम्सन लम्बे समय तक चोट के कारण टीम से बाहर रहना पड़ा। हालांकि वर्ल्ड कप 2023 के न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में विलियम्सन ने वापसी की, लेकिन इसी मैच के दौरान वो दोबारा चोटिल हो गए। अब कीवी खिलाडी ने मजाकिया अंदाज में कर अपने चोट के बारे में बताया है, जिसमें वो भारत के डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर खली के साथ नज़र आ रहे हैं।

विलियम्सन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजाकिया पोस्ट किया है। इसमें कीवी खिलाडी ने खली के साथ फोटो शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने लिखा -“When I really fractured my thumb. Na but seriously, that’s one strong handshake! Pleasure to meet.” (जब सचमुच मेरा अंगूठा टूट गया। हालांकि, सच कहूंगा कि जिस तरीके से खली ने हाथ मिलाया वह बेहद मजबूत था। खली से मिलकर खुशी हुई।)