दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए Kane Williamson

By Ravi Kumar

Published on:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है। न्यूज़ीलैंड के सबसे बड़े बल्लेबाज़ और दुनिया की फैब 4 में शामिल केन विलियमसन जांघ की चोट के कारण भारत के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में भी अनुपलब्ध रहेंगे।

विलियमसन को यह चोट पिछले महीने श्रीलंका दौरे के दौरान लगी थी। उनकी जगह बेंगलुरु टेस्ट में विल यंग ने लिया था और 33 व 48 रन की नाबाद पारियां खेली थी।

न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा :

वह सही दिशा में बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी भी पूरी तरह से फ़िट नहीं हैं। हम उनके तीसरे मैच तक पूरी तरह से फ़िट होने की उम्मीद कर रहे हैं।”

न्यूज़ीलैंड फ़िलहाल तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे है। बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था।