Kagiso Rabada ने क्रिकेट इतिहास की सबसे हैरान करने वाली गेंद फेंकी, वीडियो वायरल

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट मैदान पर कई बार ऐसे किस्से हो जाते हैं जिसे देखकर हम सब चौंक जाते हैं। अगर वो क्रिकेट में हो जाते हैं तो वह बहुत जल्दी ही सुर्खियों में आ जाते हैं। क्रिकेट के मैदान पर ऐसा ही एक किस्सा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 मैच के दौरान देखने को मिला है।

Kagiso Rabada ने फेंकी सबसे खराब गेंद

बता दें कि यह वाक्या उस समय हुआ जब साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज Kagiso Rabada गेंदबाजी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के क्वीनस्लैंड में यह मैच हो रहा था। इस मैच का नौवा ओवर चल रहा था और रबाड़ा ने तभी एक ऐसी गेंद करी कि मैदान पर मौजूद सारे ही लोग हैरान हो गए।

रबाड़ा ने जैसे ही बल्लेबाज को गेंद फेंकने के लिए हाथ से छोड़ी तो वैसे ही गेंद उनके हाथ से छूट गई और बहुत दूर जाकर गिरी। जिसको बाद में प्वाइंट में खड़ा फिल्डर उसने उठाया। उस समय बल्लेबाजी ग्लेन मैक्सवेल कर रहे थे। रबाड़ा के हाथ से गेंद फिसलकर यह गेंद बल्लेबाज की बजाए प्वाइंट की तरफ चली गई और बहुत दूर जाकर गिरी।

उसके बाद बहुत देर तक मैदान पर ही अंपायरों ने विचार-विमर्श किया और उस गेंद को डेड बॉल करार दिया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रबाड़ा इस समय दुनिया के सबसे शानदार तेज गेंदबजों में गिन जाता है।

दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं Kagiso Rabada

Kagiso Rabada ने बहुत कम समय में अपनी तेजी और नियंत्रण से क्रिकेट में बहुत बड़ा नमा कमाया है। वहीं, मैच के नतीजे की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हरा दिया। बारिश के कारण यह मैच 10-10 ओवर का हो गया था।

दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवरों में 108 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट खोकर केवल 87 रन ही बना सकी। भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले मिली ये करारी हार ऑस्ट्रेलिया का और मनोबल तोड़ने का काम करेगी।