Jofra Archer ने मैच में हैट्रिक लेकर अपनी टीम को दिलाई रोमांचक जीत

By Desk Team

Published on:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर Jofra Archer ने आईपीएल 11 में घातक गेंदबाजी की थी। एक बार फिर से आर्चर ने धमाल मचाया है बल्कि उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करके हैट्रिक भी ली है। दरअसल आर्चर की हैट्रिक की वजह से ससेक्स ने टी20 ब्लासट के रोमांचक मुकाबले में मिडलसेक्स को 12 रनों से हरा दिया।

 आपको बता दें कि टी20 ब्लास्ट में गुरुवार को मिडलसेक्स और ससेक्स शाक्र्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमें कप्तान जोफ्रा आर्चर के अविश्वसनीय गेंदबाजी के बदौलत ससेक्स शाक्र्स ने मैच अपने नाम कर लिया।

डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी के लिए जानें जाते हैं Jofra Archer

मिडलसेक्स की टीम जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडलसेक्स की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थे। जिसके बाद कप्तान ने Jofra Archer को सौंपी। जोफ्रा आर्चर डेथ ओवरों में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जानें जाते हैं। आर्चर ने डेथ ओवरों की पहली दो गेंदों में दो रन ही दिए हैं।

Jofra Archer ने हैट्रिक लेकर हराया मिडलसेक्स टीम को

उसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज इयॉन मॉर्गन 90 बनाकर खेल रहे थे लेकिन उन्होंने Jofra Archer की फुलटॉस गेंद पर शॉट खेला, जिसपर बाउंड्री पर मौजूदा खड़ा क्रिस जॉर्डन ने उनका कैच पकड़ लिया। उसके बाद अगली गेंद यॉर्कर डालकर उन्होंने जॉन सिंपसन और फिर जेम्स फुलर को एलबीडब्लयू आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।

कौन है Jofra Archer

Jofra Archer वेस्टइंडीज के लिए अंडर-19 टीम में भी रह चुके हैं और इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से छाप भी छोड़ी है्र लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड में जारी अनिश्चितता के माहौल की वजह से उन्हें मजबूरन इंग्लैंड जाना पड़ा था।

वेस्टइंडीज क्रिकेट में जब उनकी प्रतिभा पर ध्यान नहीं दिया गया तो उनके साथी खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन ने सलाह दी कि क्यों न वो इंग्लैंड के लिए खेले? जॉर्डन भी वेस्टइंडीज में पैदा हुए हैं, लेकिन अब इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं।

Jofra Archer ने अपने दोस्त की यह सलाह मान ली है और ससेक्स के लिए खेलना शुरू कर दिया है। हालांकि इंग्लैंड की इंटरनेशनल टीम में शामिल होने की शर्त इस युवा खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी परेशानी खड़ी कर रही हैं।

शर्त यह है कि सात साल फस्र्ट क्लास क्रिकेट खेलने के बाद ही उनका चयन इंग्लैंड की राष्टï्रीय टीम के लिए होगा। इस लिहाज से उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए साल 2022 तक का इंतजार करना पड़ेगा।