वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए जिमी नीशम और टॉड एस्टल हुए टीम में शामिल

By Desk Team

Published on:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच में 5 वनडे मैचों की सीरीज चल रही है जिसे भारत ने 3-0 से जीत ली है। इस सीरीज का तीसरा वनडे मैच 28 जनवरी यानी सोमवार को माउंट मानगुनई में खेला गया।

इस मैैच को भारत ने 7 विकेट से जीत लिया है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 49 ओवर में 243 रनों पर ऑलआउट हो गई।

आखिरी दो वनडे मैचों में न्यूजीलैंड की टीम में हुए ये दो बदलाव

इस मैच के साथ न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ लगातार तीन वनडे हार चुकी है जिसके बाद अब आखिरी दो वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम में दो बड़े बदलाव कर दिए हैं। बता दें कि जिमी नीशम और टॉड एस्टल को आखिरी दो वनडे मैचों में टीम में शामिल किया है।

यह दोनों खिलाड़ी डग ब्रेसवेल और ईश सोढी की जगह आखिरी दो वनडे मैच खेलेंगे। इस सीरीज का चौथा मैच हैमिल्टन में 31 जनवरी को खेला जाएगा तो वहीं वेलिंगटन में आखिरी और पांचवां वनडे 3 जनवरी को खेला जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ हुए थे नीशम चोटिल

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच में एकमात्र टी20 मैच खेला गया था जिसमें नीशम चोटिल हो गए थे। इस मैच के दौरान नीशम को हैमस्ट्रिंग की परेशानी हो गई थी। नीशम हैमस्ट्रिंग की वजह से भारत के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में शामिल नहीं हो पाए थे। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम के लेग स्पिनर टॉड एस्टल ने भी घुटने की सर्जरी कराई है।

इस मामले पर बात करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता गैविन लार्सन ने बताया, “डग और ईश अब तक वनडे सीरीज के दो शानदार खिलाड़ी रहे हैं और उनके प्रदर्शन ने हमें प्रोत्साहित किया है। जिमी और टॉड के ऑलराउंड कौशल का स्वागत करना शानदार है और हम ये देखने के लिए उत्सुक हैं कि वे सीरीज में क्या ला सकते हैं। हम अभी भी इस स्तर पर चयन के साथ अपने विकल्पों को खुला रखना चाहते हैं और ये सुनिश्चित करते हैं कि हम अपने खिलाड़ियों के बारे में जितना सीखते हैं उतना ही सीखते रहेंगे।”

आखिरी दो वनडे मैचों के लिए इस तरह होगी न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लेथम (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर।