झूलन गोस्वामी का टी20 से संन्यास

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : भारतीय महिला टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, इससे उनके नवंबर में वेस्टइंडीज में आईसीसी विश्व टी20 में खेलने की संभावना खत्म हो गयी। झूलन ने 68 टी20 मैच खेले हैं और उन्होंने 4.45 के इकोनोमी रेट से 56 विकेट चटकाये हैं।

झूलन गोस्वामी ने अफ्रीका में रचा इतिहास, बनाया ये खास रिकॉर्ड

पैंतीस वर्षीय खिलाड़ी अब केवल वनडे (क्योंकि भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलती) में खेलेंगी जिस प्रारूप में वह 169 मैच में से 200 विकेट झटककर दुनिया की सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली क्रिकेटर हैं। पिछले कुछ समय से छोटे प्रारूप में वह विकेट हासिल नहीं कर पा रही थीं जिससे उनके प्रदर्शन की आलोचना हो रही थी। एशिया कप में बांग्लादेश से फाइनल समेत दो बार हारने से टीम के प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई। झूलन को चार मैचों में केवल एक विकेट मिला।

Exit mobile version