विजय हजारे ट्रॉफी: इस युवा Cricketer ने 10 रन देकर 8 विकेट लेकर तोड़ दिया 21 साल पुराना रिकॉर्ड

By Desk Team

Published on:

झारखंड के युवा Cricketer शाहबाज नदीम ने अब एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विजय हजारे ट्रॉफी में नदीम ने राजस्थान के खिलाफ मैच में 10 रन देकर 8 विकेट लिए हैं और साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

यह रिकॉर्ड पहले राहुल सांघवी के नाम पर था जिन्होंने 15 रन देकर 8 विकेट लिए थे। राजस्थान ने झारखंड को 74 रन का लक्ष्य दिया था जिसे झारखंड ने 213 गेंद रहते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाकर हासिल कर लिया।

इस टूर्नामेंट के दूसरे ही दिन झारखंड के स्पिनर Cricketer शाहबाज का जादू देखने को मिला और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में महज 10 रन देकर 8 विकेट झटके। यह लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है।

शाहबाज ने मैच में इतनी अच्छी गेंदबाजी की जिसकी वजह से राजस्थान की टीम 73 रनों पर ही ढेर हो गई। नदीम ने मैच में पांच बल्लेबाजों को बोल्ड किया जिसमें से अमित कुमार गौतम, अंकित लांबा, अशोक मेनारिया, महिपाल लोमरोर और अभिमन्यु लांबा शामिल हैं। इसके अलावा नदीम ने रॉबिन बिष्ट और चेतन बिष्ट को विराट सिंह के हाथों कैच करवाया और तजिन्दर सिंह को एलबीडब्ल्यू किया।

Cricketer सांगवी ने 21 साल पहले यह रिकॉर्ड बनाया था

Cricketer नदीम ने करीब 291 साल पहले बने राहुल सांघवी ने रिकॉर्ड को तोड़ा। दिल्‍ली ने राहुल ने 1997 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 15 रन देकर 8 विकेट लेकर लिस्‍ट ए क्रिकेट में विश्‍व रिकॉर्ड बनाया था।

2001-02 में श्रीलंका के चामिंडा वास ने जिमबाब्‍वे के खिलाफ 19 रन देकर 8 विकेट लिए थे। लिस्‍ट ए क्रिकेट के अंतर्गत विभिन्‍न घरेलू मुकाबलों के अलावा वह वनडे इंटरनेशनल मैच भी आते हैं, जिनमें खेल रही टीमों को वनडे का दर्जा प्राप्‍त नहीं होता।