comscore

दोस्ती की मिसाल हैं Jemimah: Suniel Shetty ने बांधे Jemimah के ताऱीफों के पुल

By Anjali Maikhuri

Published on:

Jemimah supports Smriti

Jemimah supports Smriti: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी Jemimah Rodrigues ने हाल ही में ऐसा कदम उठाया, जिसने हर किसी को उनकी दोस्ती की गहराई का एहसास कराया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में चल रही विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया, ताकि वह अपनी करीबी दोस्त और टीम की साथी खिलाड़ी Smriti Mandhana के साथ खड़ी रह सकें।

Smriti Mandhana की शादी पिछले हफ्ते होने वाली थी, लेकिन उनके पिता की अचानक बिगड़ी तबीयत के कारण शादी टालनी पड़ी। ऐसे समय में परिवार और दोस्त सबसे ज्यादा मायने रखते हैं, और जेमिमा ने बिना किसी शोर-शराबे के चुपचाप अपना ऑस्ट्रेलिया वाला असाइनमेंट छोड़कर भारत में रहने का विकल्प चुना।

ब्रिस्बेन हीट, जो WBBL में जेमिमा की टीम है, ने आधिकारिक तौर पर बताया कि खिलाड़ी ने बाकी मैचों से मुक्त होने की रिक्वेस्ट दी थी। टीम ने बिना किसी झिझक के इसे मंज़ूर कर लिया।

Jemimah supports Smriti: Suniel Shetty ने की Jemimah के फैसले की तारीफ

इस फैसले ने केवल क्रिकेट फैंस को नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर Suniel Shetty को भी छू लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सुबह सबसे पहले यह खबर पढ़कर उनका दिल भर आया।

Suniel Shetty
Suniel Shetty

सुनील शेट्टी ने लिखा कि जेमिमा ने बिना किसी बड़े ऐलान के सिर्फ दोस्त के साथ रहने का फैसला किया, और यही असली टीम स्पिरिट व सच्ची दोस्ती की पहचान है। उन्होंने Jemimah Rodrigues के इस शांत लेकिन गहरे कदम को बेहद ‘जेनुइन’ और ‘दिल से निकला’ बताया।

जेमिमा कुछ दिन पहले ही भारत लौटी थीं क्योंकि वह स्मृति की शादी में शामिल होने वाली थीं। शादी टल जाने के बाद भी वह भारत में रहकर स्मृति और उनके परिवार को सपोर्ट देना चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंने WBBL में अपनी जगह छोड़ने का निर्णय लिया।

Jemimah supports Smriti: ब्रिस्बेन हीट का Jemimah Rodrigues को मिला Full Support

Jemimah Rodrigues
Jemimah Rodrigues

ब्रिस्बेन हीट ने साफ तौर पर कहा कि वे खिलाड़ी के फैसले का पूरा सम्मान करते हैं। यह भी दिलचस्प है कि जेमिमा उनकी ‘इंटरनेशनल प्लेयर ड्राफ्ट’ की टॉप पिक थीं, यानी टीम उन्हें बेहद महत्व देती थी। इसके बावजूद क्लब ने खिलाड़ी के निजी हालात को प्राथमिकता दी।

Jemimah Rodrigues का क्रिकेट करियर भी हाल ही में काफी हाईलाइट हुआ है। भारत ने पहली बार विमेंस वर्ल्ड कप जीता था, और उसमें जेमिमा की नाबाद शतकीय पारी ने टीम को ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने सेमीफाइनल में 300 से ज्यादा के टारगेट को असंभव से संभव में बदल दिया था।

Also Read: सिर्फ IPL खेलने के बावजूद करोड़ों में है एमएम धोनी की कमाई, नेटवर्थ देखकर रह जाएंगे दंग