Jay Shah ने इस दिग्गज को बताया भारत का बेस्ट कप्तान

By Anjali Maikhuri

Updated on:

Jay Shah Praises Rohit Sharma

Jay Shah Praises Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा का नाम अब सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक दौर की पहचान बन चुका है। भले ही वह अब भारत के आधिकारिक कप्तान नहीं हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी और असर आज भी टीम पर साफ दिखता है। हाल ही में ICC Chairman  जय शाह ने एक इवेंट के दौरान रोहित को “भारत का कप्तान” कहकर संबोधित किया, जिस पर रोहित मुस्कुराते नजर आए। यह साफ दिखाता है कि कप्तानी सिर्फ पद से नहीं, बल्कि सोच और काम से तय होती है।

Jay Shah Praises Rohit Sharma: रोहित शर्मा: कप्तानी गई, लेकिन लीडरशिप अब भी कायम

Jay Shah Praises Rohit Sharma

रोहित को अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वनडे कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी दी गई। इसका मकसद 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करना था। अब 38 साल के रोहित वनडे में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। वह पहले ही टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। इसके बावजूद टीम और फैंस के दिल में उनका रुतबा पहले जैसा ही है।

Jay Shah Praises Rohit Sharma: कप्तान के तौर पर रोहित का सुनहरा रिकॉर्ड

Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने दिसंबर 2021 में भारत की फुल-टाइम वनडे कप्तानी संभाली थी। इसके बाद उन्होंने कुल 56 वनडे मैचों में टीम की अगुवाई की, जिसमें से भारत ने 42 मैच जीते। यह अपने आप में शानदार रिकॉर्ड है। उनके कप्तानी कार्यकाल में भारत ने एशिया कप जीता और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसके अलावा 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत फाइनल तक पहुंचा, हालांकि खिताब हाथ से निकल गया।

MS Dhoni

टी20 क्रिकेट में रोहित भारत के सबसे कामयाब कप्तान रहे हैं। उन्होंने 62 टी20 मैचों में कप्तानी की, जिनमें से 49 में जीत हासिल की। उनका जीत प्रतिशत 79 प्रतिशत से भी ज्यादा रहा। 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीतना उनके करियर का सबसे खास पल माना जाता है। जय शाह ने भी याद दिलाया कि 2023 वर्ल्ड कप की हार के बाद रोहित ने वादा किया था कि टीम आगे बड़े टूर्नामेंट जीतेगी, और उन्होंने यह वादा पूरा करके दिखाया।

फिट रोहित और आगे की उम्मीदें

हाल ही में रोहित शर्मा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले वह मुंबई में प्रैक्टिस करते नजर आए। वीडियो में रोहित पहले से ज्यादा फिट, पतले और तेज दिखे। वह सीधे छक्के मारते नजर आए, जिससे फैंस काफी उत्साहित हो गए।

‘United in Triumph’ इवेंट के दौरान जय शाह ने कहा कि लीडर वही होता है जो टीम को खिताब दिलाए, न कि सिर्फ जिसके पास कप्तानी की पट्टी हो। उन्होंने रोहित को दो बड़े ICC खिताब दिलाने का श्रेय दिया। यह बात रोहित की सोच और टीम पर उनके असर को दिखाती है।

Also Read: शिकारी बना शिकार! अभिषेक शर्मा के ओवर ओवर सरफराज खान ने लगाई चौकों – छक्कों की झड़ी

Exit mobile version