जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में अपने शांत इशारे से सबका ध्यान खींचा। मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराया। बुमराह ने कोच और कप्तान को 'शांत रहो' का इशारा किया, जिससे उनका आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता दिखी। मैच में मुंबई ने 228 रन बनाए, जबकि गुजरात 208 रन ही बना सकी।
IPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली। लेकिन मैच से ज्यादा चर्चा में रही जसप्रीत बुमराह की एक हरकत, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
मैच के दौरान जब कोच महेला जयवर्धने और बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड बुमराह को कुछ समझा रहे थे, तब बुमराह ने बड़ी ही शांत अंदाज़ में उन्हें ‘शांत रहो’ का इशारा किया। यही इशारा उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या की ओर भी किया। कमेंटेटर जतिन सप्रू ने इस पर कहा, “बुमराह बस इतना कह रहे थे कि मुझे पता है मैं क्या कर रहा हूं, आप बस रिलैक्स रहो।”
मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 228 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 81 रन की शानदार पारी खेली, वहीं डेब्यू कर रहे जॉनी बेयरस्टो ने भी 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर तेज शुरुआत दिलाई। गुजरात की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 208 रन ही बना सकी।
गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने शानदार 80 रन बनाए और टीम को जीत की उम्मीद दिलाई। लेकिन 16वें ओवर में उनका विकेट गिरते ही मैच का रुख बदल गया। बुमराह ने वॉशिंगटन सुंदर को अपनी ट्रेडमार्क यॉर्कर से बोल्ड किया, जो उस समय बहुत अहम विकेट था।
आखिरी ओवर में गुजरात को 24 रन चाहिए थे और बॉलिंग की जिम्मेदारी दी गई डेब्यू कर रहे रिचर्ड ग्लीसन को, जो पहले से ही हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने तीन बेहतरीन गेंदें डालकर मैच लगभग मुंबई की झोली में डाल दिया। इसके बाद सूर्या ने ग्लीसन को आराम दिया और आखिरी गेंदें अश्विनी कुमार से डलवाईं।
मुंबई ने इस मुकाबले में बड़े मौके बेहतर तरीके से संभाले और यही उनकी जीत की असली वजह रही। अब टीम 2 जून को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी क्वालिफायर-2 में, जहां जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी।
बुमराह का शांत रवैया और विश्वास भरा इशारा दिखाता है कि वो सिर्फ गेंदबाज़ ही नहीं, मैदान पर एक लीडर भी हैं।