बुमराह दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे

By Desk Team

Published on:

लंदन : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बुमराह अभी बायें हाथ के फ्रैक्चर से नहीं उबर सके हैं। यह चोट उन्हें जून में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान लगी थी। इससे पहले बीसीसीआई ने कहा था कि बुमराह अगर फिट होते हैं तो दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गयी कि वह नौ अगस्त से शुरू हो रहे मैच में नहीं खेल पाएंगे।

बुमराह-भुवनेश्वर की कमी खलेगी भारत को

भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा कि वह (बुमराह) गेंदबाजी के लिए फिट हैं लेकिन अभी उसे मैच में उतारना जल्दबाजी होगी। उसके हाथ से पहले प्लास्टर हटना जरूरी है। वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होगा। बुमराह नेट पर गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन यह देखा गया है कि वह कैच अभ्यास सॉफ्ट बॉल से कर रहे हैं।

Exit mobile version