
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है और मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच की तैयारी चल रही है। इसी बीच प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक तस्वीर सामने आई, जिसने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा। इस तस्वीर में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु को हाथ जोड़कर प्रणाम करते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य मैनचेस्टर के मैदान में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान देखने को मिला।
कौन हैं रघु?
रघु, जिनका पूरा नाम राघवेंद्र सिंह है, टीम इंडिया के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट हैं। वह बल्लेबाज़ों को नेट्स में तेज़ गति से गेंदें डालते हैं, ताकि खिलाड़ी असली मैच के हालात में बेहतर तैयारी कर सकें। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रघु 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से थ्रोडाउन कर सकते हैं। रघु 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सुर्खियों में आए थे। एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान बारिश के चलते मैदान गीला हो गया था। उस वक्त रघु भारतीय खिलाड़ियों के जूते ब्रश से साफ करते नजर आए थे, ताकि मैदान पर फिसलने का खतरा कम हो। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं और उन्हें फैंस से काफी सराहना मिली थी। और अंत में टीम इंडिया ने वो मैच भी जीता. रघु की ये तस्वीर जमकर वायरल हुई थी और फैंस से उन्हें काफी वाहवाही मिली.
रघु इस साल फरवरी में भी चर्चा में आए
रघु इस साल फरवरी में भी चर्चा में आए थे, जब राजकोट में एक पुलिसकर्मी ने उन्हें टीम इंडिया की बस में चढ़ने से रोक दिया था। पुलिस को लगा कि वह कोई बाहरी व्यक्ति हैं। बाद में जब पता चला कि वह टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं, तब उन्हें जाने दिया गया। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बुमराह द्वारा रघु को झुककर प्रणाम करना यह दिखाता है कि टीम के अंदरूनी सदस्यों को भी कितना सम्मान मिलता है। भले ही रघु मैच के दौरान टीवी स्क्रीन पर न दिखें, लेकिन उनकी भूमिका खिलाड़ियों की तैयारी में अहम मानी जाती है।