Jaiswal 175 Gavaskar reaction: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में, जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा था, यशस्वी ने पहली पारी में 175 रनों की धमाकेदार पारी खेली। यह उनका टेस्ट करियर का सातवां शतक था। खास बात यह रही कि उन्होंने पांचवीं बार अपने शतक को 150 से ऊपर के स्कोर में बदला।
इस शानदार पारी के साथ उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 23 साल की उम्र में सबसे ज्यादा 150+ स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी अब यशस्वी बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने 24 की उम्र से पहले 8 बार 150 से ऊपर का स्कोर बनाया था।
Jaiswal 175 Gavaskar reaction: Yashasvi Jaiswal पर क्या बोले Sunil Gavaskar
मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पूर्व कप्तान और कमेंटेटर Sunil Gavaskar ने यशस्वी की तारीफ करते हुए मज़ाकिया अंदाज में कहा, “डैडी हंड्रेड बनाते रहो।” फिर हँसते हुए बोले, “मैं दादा हूं, तो मेरे लिए ये ग्रैंडडैडी हंड्रेड है।”
हालांकि, दूसरे दिन Yashasvi Jaiswal की पारी का अंत थोड़ा निराशाजनक रहा। वह 173 रनों पर नाबाद थे, लेकिन अगले दिन सिर्फ दो रन जोड़कर 175 के स्कोर पर रन आउट हो गए। उनका और शुभमन गिल के बीच तालमेल ठीक नहीं बैठा और इसी गड़बड़ी में उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
इस पर यशस्वी ने कहा, “मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि जब तक संभव हो बल्लेबाज़ी करता रहूं। अगर मैं क्रीज़ पर हूं, तो टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना मेरा मकसद होता है। रन आउट होना खेल का हिस्सा है, ये हो जाता है।”
Jaiswal 175 Gavaskar reaction: टीम और खुद के लिए लक्ष्य पर फोकस
यशस्वी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनका ध्यान हमेशा इस बात पर होता है कि वो टीम के लिए क्या कर सकते हैं और खुद को कैसे बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा सोचता हूं कि मेरा अगला टारगेट क्या हो सकता है और मैं टीम के लिए कितना योगदान दे सकता हूं। अगर मैं क्रीज़ पर हूं, तो मुझे लम्बी पारी खेलनी चाहिए। शुरुआत में थोड़ा मूवमेंट था, इसलिए संभलकर खेल रहा था। मेरा प्लान था कि एक घंटा टिक जाऊं, उसके बाद रन बनाना आसान हो जाएगा।”
भारत ने पहली पारी में 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की। जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम दिन का खेल खत्म होने तक 140 रन पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। भारत के गेंदबाज़ों ने अच्छी शुरुआत की और अब टीम कोशिश करेगी कि जल्द से जल्द विपक्षी टीम को ऑलआउट किया जाए और बढ़त बनाई जाए।
Also Read: Shivaji Park में प्रैक्टिस के दौरान फैंस की भीड़ में फंसे Rohit Sharma, दोस्त ने संभाली स्थिति
Test कप्तान बनने से पहले Gautam Gambhir ने Shubman Gill को कही थी ये दमदार बात