Australia ODI से बाहर करने की वजह टीम ने साफ-साफ समझाई थी: Ravindra Jadeja

By Anjali Maikhuri

Published on:

Jadeja ODI team exclusion

Jadeja ODI team exclusion: 2027 ODIWC अभी दो साल दूर है, लेकिन भारतीय टीम ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। हाल ही में हुई टीम में बड़े बदलाव से साफ हो गया है कि अब युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। सबसे बड़ा बदलाव यह रहा कि शुबमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी गई है, और Rohit Sharma को हटाया गया है। इस फैसले के बाद से यह चर्चा भी तेज हो गई कि Rohit और Virat Kohli का Future अब International क्रिकेट में क्या होगा।

हालांकि Ravindra Jadeja के टीम से बाहर होने पर उतनी चर्चा नहीं हुई, जितनी बाकी सीनियर खिलाड़ियों के नाम पर हुई। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई ODI टीम में उनका नाम नहीं था। इस पर खुद Ravindra Jadeja ने दिल्ली में West Indies के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें कप्तान Shubman Gill और कोच Gautam Gambhir ने पहले ही बता दिया था कि उन्हें इस दौरे के लिए नहीं चुना जाएगा।

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja (Image Source: Social media)

Ravindra Jadeja ने कहा, “Obviously I want to play. It’s a dream for everyone to win the World Cup, we missed out on it narrowly in 2023,”

उन्होंने कहा,
“But at the end of the day, it is the team management’s thinking. They had their reasons for not picking me for the (Australia) series, and they explained it to me. I am glad the captain, coach, and selector explained to me why I wasn’t picked. They informed me earlier, I did not just learn of it when the squad was announced.”

Jadeja ODI team exclusion: 2027 World Cup की उम्मीद अब भी बाकी है

Jadeja ODI team exclusion
Jadeja ODI team exclusion(Source: Social Media)

मुख्य चयनकर्ता Ajit Agarkar ने भी साफ किया कि Ravindra Jadeja को नज़रअंदाज़ नहीं किया गया है, बल्कि उन्हें आराम दिया गया है ताकि वो आगे की सीरीज के लिए फ्रेश रहें। इसके अलावा, Australia की पिचों पर स्पिनर्स का उतना असर नहीं होता, इसलिए टीम में बदलाव किए गए।

Ravindra Jadeja ने भी World Cup को लेकर अपनी उम्मीदें ज़ाहिर कीं। उन्होंने कहा, “At the next opportunity I get, I will be doing my best, just keep doing what I have done for so many years,”
उन्होंने आगे कहा
“There are plenty of ODIs left between then and now and I hope I am given the chance to show what I can do and perform well.”

Jadeja ODI team exclusion: टेस्ट क्रिकेट में ज़बरदस्त प्रदर्शन से फिर बना भरोसा

हालांकि वनडे टीम से बाहर किए जाने के बाद भी जडेजा ने टेस्ट मैचों में अपनी उपयोगिता साबित की है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने भारत की लोअर ऑर्डर को संभाला और बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट में शानदार शतक लगाया और साथ में चार विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में भी उन्होंने सबसे ज्यादा 14 ओवर डाले और तीन विकेट चटकाए। उनकी लाइन-लेंथ इतनी सटीक थी कि बल्लेबाज़ गलती करने को मजबूर हो गए। टगेनरीन चंद्रपॉल और रॉस्टन चेज़ जैसे बल्लेबाज़ उनकी गेंदों के सामने टिक नहीं पाए।

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja Image Source: Social media

जडेजा ने यह भी साबित किया है कि वो सिर्फ सीमित ओवरों में ही नहीं, बल्कि टेस्ट में भी टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं। उनकी फिटनेस, अनुभव और प्रदर्शन अभी भी टीम के काम आ सकते हैं।

लेकिन सवाल यही है क्या इतना सब कुछ करना वर्ल्ड कप टीम में जगह दिलाने के लिए काफी होगा? यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन जडेजा के इरादे साफ हैं वो अब भी भारतीय टीम का हिस्सा बनने और वर्ल्ड कप जीतने का सपना देख रहे हैं।

Also Read: Test कप्तान बनने से पहले Gautam Gambhir ने Shubman Gill को कही थी ये दमदार बात