जडेजा ने पंड्या को आउट करा दिया लोगों ने ऐसे निकाला अपना गुस्सा

By Desk Team

Published on:

भारत औैर पाकिस्तान का चैम्पियंस ट्रॅाफी का फाइनल मैच को तो सबने ही देखा होगा ऐसा कोई नहीं होगा जिसने नहीं देखा होगा कल के इस भारत और पाक के मैच को। भारत ने इतने बुरे तरीके से इस फाइनल को खेला औैर हारे हैं। और हारे तो सही पर 180 रन से भारत हारा है पाकिस्तान से चैम्पियंस ट्रॅाफी में।

जितने भी उपर के खिलाड़ी थी उन सब खिलाडिय़ों ने तो बिल्कुल भी रन नहीं बनाए और कोशिश भी नहीं करी लेकिन पांड्या ने मैच को बचाने की थोड़ी सी कोशिश की थी पर उसे भी जडेजा ने नहीं करने दी और उसे रन आउट करवा दिया।

source

आपको बता दें की पूरी टीम में सबसे ज्यादा रन हार्दिक पंड्या ने ही 76 रन बनाए थे और मैच को भी बचाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रविंद्र जडेजा ने उन्हें रन आउट करवा दिया।

source

सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहुत सारे ट्राल चल रहे हैं हम आपको उन्हीं ट्राल दिखाएंगे।

source

हां, ऐसे ही ट्राल कल से सोशल मीडिया पर चल रहे हैं और जडेजा पर गुस्सा निकाल रहे हैं लोग।

source

source

source

source

source

source

source

source

source

source

source

source