जैकलीन ने चहल को दिए डांसिंग टिप्स, हुआ कुछ ऐसा कि फैंस बोले- शरमा गया भाई

By Desk Team

Published on:

आईपीएल शुरू हो चुका है और मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात होना शुरू हो गई है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला मैच काफी रोमांचक रहा और बाजी सीएसके के हाथ लगी।

जहां खेल के मैदान पर काफी रोमांच भरा माहौल बना हुआ है, वहीं मैदान के बाहर भी कम मस्ती नहीं हो रही है। ‘बागी 2’ में ‘एक दो तीन..’ सॉन्ग से हंगामा बरपाने वाली जैकलीन फर्नांडिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरसीबी के खिलाड़ी यजुर्वेंद्र चहल हुला हूप (कमर के जरिये घुमाने वाला रिंग) के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

Shoot fun with @jacquelinef143 ?? #RCB#PlayBold?

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) on Apr 7, 2018 at 6:58am PDT

इस वीडियो को युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्ताग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में युजवेंद्र चहल ने लिखा, “जैकलीन फर्नांडिस के साथ शूट पर की गई मस्ती।” इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि युजवेंद्र चहल हूला-हूप करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बार-बार करने के बाद भी वे नाकाम हो जाते हैं।

वहीं उनके सामने जैकलीन फर्नांडिस खड़ी हैं जो कि चहल का हौसला बढ़ा रही हैं। जब चहल से हूला-हूप नहीं हो पाता तो वे रिंग को जैकलीन को पकड़ा कर शरमाते हुए वहां से निकल जाते हैं।

चहल के इस वीडियो पर कई इंस्ताग्राम यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए कह रहे हैं कि भाई शरमा गया। एक ने लिखा, “भाई पहली बार शरमाया है।” एक ने लिखा, “मैम युजवेंद्र चहल तो शरमा रहे हैं।” एक ने लिखा, “भाई जी शरमाओ मत, आप शर्मा नहीं हो।

आप चहल हो, कुछ चहल-पहल करो।” इसी तरह कई यूजर्स ने युजवेंद्र चहल और जैकलीन फर्नांडिस के इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। आपको बता दें कि आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में आईपीएल का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में कोलकाता को जीत मिली जिसमे चहल ने 3 ओवर में बिना विकेट लिए 29 रन दिए।

देश की हर छोटी–बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार।