जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम का कोच बनना सम्मान की बात: कपिल

By Desk Team

Published on:

नयी दिल्ली : वर्ष 1983 के विश्वकप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा है कि जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम अगर उन्हें अपना कोच नियुक्त करती है तो उनके लिए यह बडे सम्मान की बात होगी। जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोएशिन (जेकेसीए) ने कपिल को अपनी टीम का प्रमुख कोच बनने का न्यौता दिया है। जेकेसीए के सीईओ आशिक अली बुखारी ने इसकी पुष्टि की है कि उनकी ओर कपिल से कोच का पद संभालने की गुजारिश की गई है।

कपिल ने यहां तीन दिवसीय एडवेंचर स्पोट्ऱ््स एक्सपो एशिया प्रदर्शनी से इतर शनिवार को संवाददाताओं से कहा,’ अगर मैं क्रिकेट के लिए कुछ कर सका तो जरुर करूंगा। मौजूदा समय में बहुत सारे राज्य क्रिकेट को बढ़ावा देने की जरुरत है और अगर जम्मू कश्मीर क्रिकेट मुझे अपना कोच बनाने चाहती है तो मेरे लिए यह एक सम्मान की बात होगी।’

पूर्व कप्तान का साथ ही यह भी कहना है कि वह जेकेसीए के साथ फुलटाइम कोच के तौर पर नहीं जुड़ सकते लेकिन कुछ सत्र के लिए टीम को ट्रेनिंग दे सकते हैं और अपना अनुभव टीम के खिलाडिय़ों के साथ साझा कर सकते हैं। जेकेसीए ने कपिल के अलावा लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे आलराउंडर इरफान पठान से भी टीम से बतौर खिलाड़ी और मेंटर जुड़ने का अनुरोध किया है। बडौदा टीम से नजरअंदाज किये गये इरफान अब जम्मू कश्मीर की ओर से खेल सकते हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।